100 रुपए में यहां खाएं अनलिमिटेड गोलगप्पे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ JIO पानी पूरी वाला

निक ऑफर के तहत 100 रुपए देकर मनचाहे गोलगप्पे खाए जा सकते हैं। यानी 100 रुपए दो और जितना मन करे उतने गोलगप्पे खाओ।

0
2268

नई दिल्ली: मुफ्त कॉलिंग और इंटरनेट के लिए JIO का नाम तो आपने सुना ही होगा। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर JIO गोलगप्पे वाला भी खूब चर्चा में है। जियो से प्रभावित होकर गुजरात के पोरबंदर में गोलगप्पे बेचने वाले रवि जगदंबा ने अपने ग्राहकों के लिए ये खास ऑफर शुरू किया। दरअसल, इस ऑफर में आपको दैनिक और मासिक दोनों तरह के ऑफर मिलेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि ने दैनिक ऑफर के तहत 100 रुपए देकर मनचाहे गोलगप्पे खाए जा सकते हैं। यानी 100 रुपए दो और जितना मन करे उतने गोलगप्पे खाओ। मासिक ऑफर 1000 रुपए का है। इस ऑफर के तहत रवि को 1000 रुपए दीजिए और पूरे महीने जितना मन करे उतने गोलगप्पे का आनंद लीजिए।

मालूम हो कि गोलगप्पे लगभग पूरे भारत में खाए जाते हैं, हालांकि जगहों के हिसाब से इसके नाम अलग हैं। उड़ीसा, साउथ झारखंड, छत्तीसगढ़, हैदराबाद और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में गोलगप्पे को गुपचुप नाम से जाना जाता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों में गोल गप्पों को भी फुल्की कहा जाता है।

यूं तो पूरी दुनिया में आलू टिक्की को लोग टिक्की कहते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश को होशंगाबाद में गोल गप्पों को टिक्की कहा जाता है। गोल गप्पों को यूपी के अलीगढ़ में इस नाम से भी जाना जाता है। अंग्रेजी में शायद इसके लिए कोई सटीक शब्द नहीं मिला होगा, इसलिए लोगों ने पानी-पूरी को इस नाम से ट्रांसलेट कर लिया। बिहार और पश्चिम बंगाल में लोग इसे फोचका भी कहते हैं।

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)