डॉमिनोज के ऑरिगेनो वाले पैकेट में मिले रेंगते हुए कीड़े, देखिए VIDEO

0
492

नई द‍िल्‍ली: पिज्जा नाम तो सुना होगा। क्यों मुंह में पानी आ गया लेकिन अब ज्यादा देर तक नहीं रहेगा। हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप पिज्जा खाना भूल जाएंगे और खाने की सोच भी लेगे तो दस बार बिना जांचे खाएंगे नहीं।

दरअसल, फेसबुक पर राहुल अरोड़ा नाम के एक शख्स ने एक वीडियो शेयर किया है। राहुल अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि भारत में डॉमिनोज पिज्‍जा प्रेमियों सावधान! वेआपको खाने के लिए ये (कीड़े) दे रहे हैं। उन्‍होंने शुक्रवार शाम ऑ‍नलाइन पिज्‍जा ऑर्डर किया था और अगले दिन सुबह उन्‍हें ऑरिगेनो में कीड़े दिखाई दिए। ‘कीड़े बहुत ही छोटे थे और कोई भी उन्‍हें ऑरिगेनो ही समझता क्‍योंकि वो ज्‍़यादा हिल नहीं रहे थे।

उनका रंग और आकार भी ऑरिगेनो की ही तरह था। मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है इसलिए जैसे ही मैंने अपनी अंगुली से ऑरिगेनो चेक किया कीड़े बिखर गए।’ इतना ही नहीं राहुल को ऑरिगेनो के बाकि बचे चार पैकेटों में भी कीड़े मिले।हालंकि डॉमिनोज़ ने फेसबुक पर राहुल से मांफी मांगते हुए पूरे मामले की जांच का आश्‍वासन दिया है।

राहुल ने ये वीडियो 10 सितंबर को शेयर की। इसके साथ उन्होंने डॉमिनोज को टैग किया। राहुल का शेयर किया वीडियो नीचे है आप देख सकते हैं। कैसे कीड़े बाहर निकल रहे हैं। सोचिए ये तो कीडे आपको एक पेपर के जरिए नजर आ गए वहीं आप अगर ऑरिगेनी का सीधा इस्तेमाल पिज्जा पर करे तो आपको कहा से नजर आएगे ये रेंगते कीड़े।

ये भी पढ़े: हनीप्रीत का Whatsapp नंबर हुआ वायरल, लोगों ने उठाया जमकर मजा

ऐसा पहली बार नहीं है जब फर्स्ट फ्रूड कंपनियों की शिकायत ऐसे सामने आई है। इससे पहले Real जूस, मैकडी जैसी बड़ी कंपनी अपनी लापरवाही के चलते आलोचनाओं का शिकार हुई है। हम तो ये ही कहेंगे सेहत का ख्याल खुद करें इन कंपनियों के भरोसे रहे तो आपका हाल क्या होगा सोच लीजिए।

 

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)