भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं शिखर धवन

0
489

खेल डेस्क. भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन अंगूठे में चोट के चलते फ्रैक्चर की खबर आई है। बताया जा रहा है शिखर अगले 3 हफ्तों के लिए इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। वहीं खबर ये भी है कि इस फ्रैक्चर के कारण उन्हें विश्वकप के पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर किया जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। भारत ने वह मैच 36 रनों से जीता था। उसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी।

अपनी पारी के बाद धवन ड्रेसिंग रू में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सेकाई करते रहे। वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे। रवींद्र जडेजा ने धवन के लिए फील्डिंग की थी। चोट लगने के बाद धवन का अंगूठा सूज गया था। जब सूजन कम नहीं हुई तो उनके अंगूठे का स्कैन किया गया और तब फ्रैक्चर की बात सामने आई।  भारतीय टीम का अगला मैच 13 जून को न्यूजीलैंड से होना है। भारत ने उस मैच ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था। धवन ही मैन ऑफ द मैच रहे थे।

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बताया क्यों रहा साल 2011 खास

क्या कहते हैं आईसीसी के नियम
नियमों के मुताबिक, किसी खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट तब ही लिया जा सकता है जब खिलाड़ी पूरे टूर्नमेंट से बाहर हो। ऐसे में भारतीय टीम को तय करना होगा कि वे धवन की चोट की गंभीरता को समझने का वक्त लें या फिर उन्हें बाहर करके किसी खिलाड़ी हो शामिल कर लें।

कौन लेगा अब शिखर धवन की जगह-
खबर है कि यदि शिखर बाहर होते हैं तो रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करेंगे वहीं ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:
पिघलेंते ग्लेशियर और बिगड़ती सेहत
मर गया बच्चा तो हाथियों के झुंड ने निकाली ‘अंतिम यात्रा’, दंग रह लोग, देखें Viral वीडियो

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं