IndiavsPakistan: भारत-पाक मैच के ये 6 खिलाड़ी बन सकते हैं गेमचेंजर, जानें लिस्ट में कौन है?

0
298

वनडे वर्ल्ड कप में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IndiavsPakistan) के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। पूरा स्टेडियम नीला-नीला नजर आ रहा है। वहीं भारत और पाकिस्तान के फैंस की सांसे अटकी हुई हैं क्योंकि पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर उतरा है और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है।

ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर भारत ने टॉस जीतकर क्यों बॉलिंग चुनी। आपको बता दें WorldCup इतिहास में पहली बार भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है।

इतिहास में यह दोनों टीमों के बीच आठवीं भिड़ंत होगी। इससे पहले 7 मुकाबले खेले गए, सभी भारत ने जीते। इस बार भी हालिया फॉर्म और टीम बैलेंस के लिहाज से भारत का पलड़ा भारी बताया जा रहा है।

हालांकि, जिस तरह पाकिस्तान ने 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत का सूखा समाप्त कर लिया था, उसी तरह का कमाल वह वनडे वर्ल्ड कप में भी करने में सक्षम है। ऐसे में अब फैंस के मन में कई सवाल है तो आज हम बताते हैं कि उन खिलाड़ियों के बारें में जो दोनों टीमों बड़े मुकाबले में बड़े गेम चेंजमेकर्स बनें हैं।

ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: बाल-बाल बचे मोहम्मद रिजवान, 14वें ओवर में 75/2

1. रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। वर्ल्ड कप के दूसरे ही मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने अपना फॉर्म साबित कर दिया। वह पिछली 8 पारियों में 4 फिफ्टी भी लगा चुके हैं। इस साल के 18 वनडे में रोहित 789 रन बना चुके हैं। वनडे करियर में रोहित 10 हजार से ज्यादा रन और 556 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने 31 शतक भी लगा रखे हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: क्यों भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की हो रही मांग? देखें VIDEO

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में यह उनका तीसरा मैच होगा। उन्होंने 2019 में इसी अपोनेंट के खिलाफ 140 रन की पारी खेलकर भारत को मैच जिताया था। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 18 वनडे में 787 रन बनाए हैं। इनमें 2 सेंचुरी और 7 फिफ्टी शामिल हैं। मौजूदा स्क्वॉड में वह पाकिस्तान के सामने भारत के टॉप वनडे रन स्कोरर हैं।

2. बाबर आजम
इस वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती 2 मैचों में विफल रहे पाकिस्तान के बाबर आजम ICC वनडे रैंकिंग के नंबर-1 बैटर हैं। वर्ल्ड कप में वह 10 और 5 रन की पारियां ही खेल सके, लेकिन वॉर्म-अप मैचों में बाबर ने 80 और 90 रन की पारियां खेली थीं। उन्होंने इस साल 18 वनडे में 760 रन बनाए हैं। वह महज 110 वनडे में ही 19 शतक लगाकर 5,424 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Video: भारत को मिली हार के बाद कप्तानी विवाद पर बोले विराट, जवाब सुनकर हैरान हुए फैंस

भारत के खिलाफ बाबर की वनडे परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं है। उन्होंने 7 मुकाबलों में महज 28 की औसत से 168 रन बनाए हैं। लेकिन, 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 68 रन की पारी खेलकर भारत के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर बाबर बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं।

3. मोहम्मद रिजवान
वनडे वर्ल्ड कप के 2 मैचों में एक सेंचुरी और एक फिफ्टी लगा चुके विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने 18 मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 827 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं पिछली 8 पारियों में उनके नाम 4 फिफ्टी और एक सेंचुरी हैं। ऐसे में वह इस वक्त पाकिस्तान के सबसे खतरनाक बैटर हैं।

भारत के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने अब तक 2 ही वनडे खेले, इनमें वह 2 रन बना सके। लेकिन टी-20 फॉर्मेट में रिजवान ने भारत के लिए 4 मैचों में 2 फिफ्टी लगाई हैं। टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में उनके ही दम पर पर पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 फाइनल: मोहम्मद सिराज ने रिकॉर्ड नहीं इतिहास बनाया, देखें ये VIDEO

4. हारिस रऊफ
इस वर्ल्ड कप के 2 ही मैचों में 5 विकेट ले चुके हारिस रऊफ मिडिल और डेथ ओवर्स के खतरनाक गेंदबाज हैं। गेंद पुरानी हो जाने के बाद विकेट निकालते हैं। इस साल तो 15 ही वनडे में 29 विकेट ले चुके हैं। ओवरऑल 30 वनडे में उनके नाम 58 विकेट हैं। इनमें से 20 विकेट उन्होंने 11 से 40 ओवर के बीच और 25 विकेट आखिर के 10 ओवरों में निकाले हैं।

भारत के खिलाफ उन्होंने अब तक 2 ही वनडे खेले हैं, लेकिन इनमें वह 3 विकेट ले चुके हैं। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शुरुआती ओवरों में ही 2 विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेला था। अहमदाबाद की पिच पर अपनी स्पीड और बाउंस के दम पर हारिस भारतीय बैटर्स की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WorldCup में 7 सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, देखें ये शानदार VIDEO

5. जसप्रीत बुमराह
नई और पुरानी दोनों गेंदों से खतरनाक जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप के 2 ही मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने डेथ ओवर्स में 3 विकेट निकाले थे। इसी साल अगस्त में बुमराह ने चोट से वापसी की और एशिया कप में हिस्सा भी लिया। साल 2023 के 8 वनडे में 14 विकेट ले चुके हैं। ओवरऑल 80 वनडे में उनके नाम 135 विकेट हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पहला वनडे खेला था। इस टीम के खिलाफ 7 मैचों में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के सामने वनडे में बुमराह महज 4.82 के इकोनॉमी रेट से रन देते हैं।

6. विराट कोहली
ICC टूर्नामेंट में विराट कोहली अलग ही फॉर्म में नजर आते हैं। इस बार भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ नॉटआउट 55 रन की पारी खेली। साल 2023 के 18 वनडे में उन्होंने 752 रन बनाए हैं, इनमें 3 सेंचुरी और 4 फिफ्टी शामिल हैं। पिछले 10 सालों में पाकिस्तान के सामने जब भी टीम इंडिया परेशानी में होती है, कोहली ही टीम को दबाव से निकालकर जीत दिलाते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में पिछले साल उनकी 82 रन की मैच जिताऊ पारी कौन ही भूल सकता है।

कोहली ने पिछले एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। वह पाकिस्तान के सामने 2015 के वर्ल्ड कप में भी सेंचुरी लगा चुके हैं। इस टीम के खिलाफ कोहली ने 15 वनडे में 55.16 की औसत से 662 रन बनाए हैं। वनडे करियर में विराट 13 हजार से ज्यादा रन और 47 शतक लगा चुके हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।