घरेलू फ्लाइटें 25 मई से शुरू, यात्रियों को रखना होगा इन चीजों का खास ध्यान

उड्‌डयन मंत्री ने कहा कि यात्रियाें के आने-जाने के लिए मंत्रालय जल्द स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्राेसीजर जारी करेगा। सरकार हवाई किराए की ऊपरी सीमा तय कर सकती है।

0
578

नई दिल्ली: देश में लाॅकडाउन के कारण पिछले 61 दिन से बंद घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू हाे जाएंगी। अभी हर रूट पर एक तिहाई उड़ानें ही चलाने की तैयारी है। इसकी जानकारी बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी। हवाईअड्डों और विमानन कंपनियों को तैयार रहने को कहा गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्पष्ट कर दिया है कि हवाई यात्रा के लिए यात्रियों को पहले से घोषित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक हफ्ते पहले एसओपी दिशानिर्देश जारी किए थे। आइए जानते हैं कि हवाई यात्रा के दौरान हमें किन बातों का ध्यान रखना होगा।

यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश-
-पहले चरण में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
-केबिन में बैग लेकर जाने पर रोक रहेगी। चेक-इन करते समय एक बैगेज ले जाने की अनुमति होगी, जिसका वजन 20 किलो से कम होना चाहिए।
-विमान में खाना नहीं दिया जाएगा। सिर्फ पानी मिलेगा, जिस कप या बोतल में दिया जाएगा।
-अगर किसी यात्री या स्टाफ में कोई लक्षण दिखाई देता है या आरोग्य सेतु एप पर उसे ग्रीन सिग्नल नहीं मिल रहा है तो ऐसे व्यक्ति को एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
-एयरपोर्ट के अंदर आने की इजाजत उन्हीं यात्रियों को दी जाएगी, जिनकी फ्लाइट छह घंटे के भीतर उड़ान भरने वाली होगी।
-जिनको बुखार या शरीर का तापमान अधिक होगा, उन्हें यात्रा करने से रोक दिया जाएगा।
-एयरलाइंस को प्रस्थान समय से तीन घंटे पहले चेक-इन काउंटर खोलना और प्रस्थान से 60 से 75 मिनट पहले बंद करना होगा।
-प्रस्थान समय से एक घंटा पहले बोर्डिंग शुरू हो जाएगी और विमान के उड़ने के 20 मिनट पहले गेट बंद हो जाएंगे।-आरोग्य सेतु का मोबाइल में डाउनलोड होना जरूरी होगा।
-सिर्फ वेब चेक इन करनी होगी और बोर्डिंग पास का प्रिंट साथ लाना होगा।
-हर समय मास्क पहने रखना जरूरी होगा। हमेशा अपने साथ 350 मिलीलीटर सैनेटाइजर की बोतल साथ रखनी होगी।
-साथी यात्रियों से कम से कम चार फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।

एयरपोर्ट प्रशासन के दिशा-निर्देश-
-सभी बैग को अच्छे से सैनेटाइज करना होगा, इसी के बाद उन्हें विमान में चढ़ाया जाएगा।
-पर्याप्त मात्रा में सैनेटाइज की हुई ट्रॉली रखनी होगी। जूते-चप्पलों को डिसइन्फेक्ट करने के लिए एंट्रेस पर ब्लीच में भीगे मैट या कार्पेट रखे जाएंगे।
-यात्रियों की भीड़ न लगे, इसलिए ज्यादा से ज्यादा काउंटर खोलने होंगे।
-वॉशरूम समेत प्रत्येक जगहों पर पर्याप्त स्टाफ तैनात करना होगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जा सके।
-एयरपोर्ट पर कम से कम खाने-पीने के स्टॉल रखे जाएं।

विमानाें में सीट खाली नहीं रखी जाएगी
उड्‌डयन मंत्री ने कहा कि यात्रियाें के आने-जाने के लिए मंत्रालय जल्द स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्राेसीजर जारी करेगा। सरकार हवाई किराए की ऊपरी सीमा तय कर सकती है। विमानाें में बीच की सीट खाली नहीं रखी जाएगी। ऐसा हुआ ताे किराया 33% तक बढ़ाना पड़ेगा। मंत्री के ट्वीट के बाद भी एयरलाइंस ने 25 मई से बुकिंग शुरू नहीं की है। विस्तारा एयरलाइंस ने कहा कि डीजीसीए ने अभी सर्कुलर जारी नहीं किया है। ट्वीट के आधार पर बुकिंग शुरू नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।