VIDEO: पीएम मोदी के कार्यक्रम में फाड़ दिया गया तिरंगा, महिला रिपोर्टर से हुई हाथापाई

0
586

सोशल मीडिया: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान भारतीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया गया। जिसका वीडियो इंडिया टुडे की एक रिपोर्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला रिपोर्टर ने जब इसका विरोध करते हुए तिरंगा फाड़ने वालों से कारण पूछा तो उनसे बदसलूकी की गई। इस पूरी घटना को रिपोर्टर के साथ वीडियो जर्नलिस्ट ने कवर किया।

वीडियो के वायरल होने के बाद अन्य यूजर्स ने भारतीय झंडे का अपमान करने वालों की कड़ी आलोचना की है। यह पूरी घटना रिपोर्टर लवीना टंडन से जुड़ा हुआ है। वह पेशे से टीवी पत्रकार हैं और इंडिया टुडे ग्रुप में काम करती हैं। वह इन दिनों लंदन में मोदी के कार्यक्रम के कवरेज के लिए पहुंची थीं।

अचानक कुछ लोग उन्हें तिरंगे का अपमान करते दिखे। महिला रिपोर्टर ने उन लोगों के विरोध और तिरंगे के अपमान करने के पीछे की वजह जाननी चाही। तो विरोधी उन पर ही बरस पड़े। महिला रिपोर्टर का आरोप है कि तिरंगा फाड़ने वाले उन्हें धमकाने लगे।

ये ही नहीं महिला के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई। हैरानी की बात है कि उस दौरान लंदन पुलिस के कर्मचारी भी वहां थे, लेकिन वह उन लोगों ने तिरंगा फाड़ने वालों को रोकने या पकड़ने के बजाय महिला और उनके साथ मौजूद लोगों को वहां से हटाते हुए शांत हो जाने के लिए कहा था।

इस घटना का जिक्र लवीना ने बुधवार (18 अप्रैल) को अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो के साथ शेयर साथ ही  किया। उन्होंने लिखा, “भारतीय झंडे को उतारा गया। फिर उसे फाड़ कर टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया। मैंने जब तिरंगा फाड़ने वालों से कारण पूछा तो वे मुझे धमकाने लगे।” महिला रिपोर्टर ने इस ट्वीट में लंदन स्थित हाई कमीशन ऑफ इंडिया और नरेंद्र मोदी के टि्वटर अकाउंट को टैग किया है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (16 अप्रैल) से यूरोप के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। स्वीडन के बाद वह लंदन गए। यहां उनकी ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे से 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर मुलाकात हुई थी। 19 और 20 अप्रैल को वह कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा भी लेंगे।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )