LOC पार कर पाक सेना के ठिकानों पर भारतीय सेना का बड़ा हमला, देखें ये Video

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के खुइरत्ता और समानी इलाकों में जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तानी सेना ने 23 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के पुंछ में ब्रिगेड मुख्यालय तथा अन्य भारतीय सैन्य ठिकानों पर गोले दागे थे।

0
482

जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ठिकानों पर जोरदार हमला करते हुए कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ये हमला पुंछ जिले के मेंढ़र सेक्टर में हुआ है। भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को भी निशाना बनाया है। ये लॉन्चिंग पैड हजीरा और रावलकोट सेक्टर में मौजूद हैं। भारत के हमले में आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड तबाह होने की खबर मिली है।

समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी की गई तस्वीरों में भारतीय सेना के गोले घने जंगलों में एक इमारत को ध्वस्त करते दिख रहे हैं। ये इमारत पुंछ इलाके में स्थित है और पाकिस्तानी सेना का प्रशासनिक मुख्यालय है। अधिकारियों ने सोमवार को इस हमले की जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के खुइरत्ता और समानी इलाकों में जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तानी सेना ने 23 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के पुंछ में ब्रिगेड मुख्यालय तथा अन्य भारतीय सैन्य ठिकानों पर गोले दागे थे। सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह पुंछ में भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ये कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं