नई दिल्ली: 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में हुई भारतीय एयरस्ट्राइक को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। अभी तक वायु हमले में कुछ सैनिकों द्वारा अंजाम देने की बात कही जा रही थी लेकिन वायुसेना एक रिपोर्ट में कहा है कि इस ऑपरेशन को पूरा करने के लिए 6 हजार लोगों ने काम किया। वायुसेना ने ये बताया कि पाकिस्तान उस समय हाईअलर्ट पर था, लेकिन बावाजूद इसके बालाकोट एयरस्ट्राइक को पूरा किया गया।
बता दें 14 फरवरी को पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आत्मघाती हमला हुआ था। जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के ठिकाने पर हवाई हमला किया। इस हमले के बाद काफी चर्चा और बहस भी हुईं।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि मूल्यांकन में पता चला है कि ऑपरेशन से पहले जो योजना बनाई जाती है असल में हूबहू वैसा नहीं हो पाता। लेकिन हम इस ऑपरेशन को अपने बैकअप प्लान से पूरा कर पाए हैं। मूल्यांकन में कुछ सकारात्मक तो कुछ नकारात्मक बातें सामने आई हैं।
क्या था सकारात्मक पहलू
रिपोर्ट में सबसे सकारात्मक बात इंटेलिजेंस की सटीक जानकारी और लक्ष्यों का चयन है। एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि इंटेलिजेंस की इस विशेषता के साथ हम पाकिस्तान के अंदर किसी भी लक्ष्य पर तीन घंटे में निशाना साध सकते हैं। रिपोर्ट में पायलटों की दक्षता और कौशल की भी सराहना की गई है। मिशन में उड़ान भरने वाले सभी पायलटों को उनके कौशल और क्षमता के लिए सम्मानित किए जाने की संभावना है।
देश के विभिन्न बेस से लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी थी। वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी रक्षा सम्मेलनों में भाग लेने जैसे अपने नियमित कार्य कर रहे थे। इस ऑपरेशन में इस्तेमाल किए गए लड़ाकू विमानों से इनकी क्षमता का भी पता चला है।
क्या था नकारात्मक पहलू
ये भी पढ़ें:
प्रियंका चोपड़ा का वेस्टर्न अटायर पर मंगलसूत्र लुक बड़ा कमाल का है, देखें तस्वीरें
भाग्यशाली लड़कियों के होते हैं ये 4 निशान, कर लेंगे ये काम तो जिंदगी बन जाएगी
TikTok से हटा बैन, फिर से डाउनलोड कर पाएंगे App
CJI पर लगे आरोपों पर बेंच ने कहा- कोई फिक्सिंग रैकेट चल रहा है, जल्द जड़ों तक पहुंचा जाए
श्याओमी का सुपर सेल्फी फोन Redmi Y3 और 7,999 रु कीमत में Redmi 7 भारत में लॉन्च
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं