मुम्बई: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ओम पुरी का शुक्रवार सुबह 5बजे निधन हो गया। उनकी मृत्यु की वजह दिल का दौरा पड़ना बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ओम का निधन उनके घर पर हुई। उस वक्त उनका नौकर उनके साथ था। बता दें कि इन दिनों वे सलमान के साथ ट्यूबलाइट की शूटिंग कर रहे थे। जून में ईद पर रिलीज होने वाली कबीर खान की इस मूवी में ओम पुरी एक गांधीवादी नेता का रोल कर रहे थे।
ओमपुरी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अभिनय के हर फन के माहिर माने जाते रहे हैं। उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। वह 66 साल के थे और पिछले कई वर्षों से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय थे। ओम पुरी थिएटर की दुनिया का भी एक बड़ा नाम रहे हैं। ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 में अम्बाला नगर में हुआ था।
क्या कहा बॉलीवुड सितारों ने…
- मधुर भंडारकर ने कहा कि यकीन नहीं होता कि इतना एक्टिव इंसान इसतरह अचानक चला गया, बहुत दुखद बात है, फिल्म इंडस्ट्री में उनका बहुत कमाल का योगदान रहा है।
- डेविड धवन ने उन्हें याद करते हुए कहा- ” बड़ा धक्का लगा उनकी डेथ की न्यूज सुनकर। 1974 में हम रूम मेट रह चुके थे। वो ब्रिलियंट एक्टर थे।”
- शबाना आजमी ने कहा- “उनसे करीब की दोस्ती रही थी, उनके साथ कई फिल्मों में काम किया, उनका निधन होना बहुत अफसोस की बात है।”
- रजा मुराद ने कहा- “ज्यादा शराब पीने से ओम पुरी की सेहत खराब हो गई थी। बेहद आम शक्ल सूरत होने के बावजूद उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।”
-
महेश भट्ट ने ट्वीट कर ओम को श्रद्धांजलि दी। लिखा- ” अलविदा ओम! आज तुम्हारे साथ मेरी भी जिंदगी का एक हिस्सा चला गया। मैं उन लम्हों को कैसे भूल सकता हूं। जब हमने फिल्म और जिंदगी की बातें करते हुए कई रातेंं गुजारी थीं।
The Prime Minister condoles the passing away of actor Om Puri & recalls his long career in theatre & films.
— PMO India (@PMOIndia) January 6, 2017
I have known #OmPuri for d last 43yrs. For me he’ll always b a great actor, a kind & generous man. And that is how world shud remember him.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) January 6, 2017
– साधारण चेहरे के बावजूद ओम पुरी अपनी खास एक्टिंग, आवाज और डायलॉग डिलिवरी के लिए जाने जाते हैं।
– 1976 में आई उनकी पहली फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ थी।
– अमरीश पुरी, स्मिता पाटिल, नसीर और शबाना आजमी के साथ मिलकर उनके कई यादगार फिल्में दीं।
– 1980 में आई भावनी भवई और आक्रोश, 1981 में सद्गति, 1982 में अर्धसत्य और डिस्को डांसर, 1986 में आई मिर्च मसाला और 1992 की धारावी से शोहरत मिली।
– सनी देओल के साथ घायल औऱ 1996 में गुलजार की माचिस में उन्होंने सिख आतंकवादी का किरदार निभाया। ‘माचिस’ में बोला गया उनका डायलॉग ‘आधों को 47 ने लील लिया और आधों को 84 ने’ काफी मशहूर हुआ।
– ‘जाने भी दो यारो’, ‘हेरा-फेरी’, ‘चाची 420’, ‘मालामाल वीकली’, ‘सिंग इज किंग’, ‘बिल्लू’ में पुरी कॉमिक रोल में नजर आए।
– विशाल भारद्वाज की ‘मकबूल’ में नसीरुद्दीन शाह के साथ पुरी एक ऐसे पुलिसवाले के रोल में थे जो कुंडली बनाने में महारत रखता है।
– ओम पुरी ने सीरियल ‘भारत एक खोज’, ‘कक्काजी कहिन’, ‘सी हॉक्स’, ‘अंतराल’, ‘मि. योगी’, ‘तमस’ और ‘यात्रा’ में भी काम किया।