World Cup 2023 Semifinal: भारत साउथ अफ्रीका से मैच जीतकर नंबर-1 पर बना हुआ है। सेमीफाइनल में इसका मुकाबला नंबर- 4 की टीम से होगा। अब सवाल यह उठता है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला किस टीम से होगा। मौजूदा समीकरण को देखें तो ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान में से कोई टीम नंबर-4 पर रहते हुए अपने लीग मैच खत्म कर सकती हैं।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान इस स्थान के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। दोनों के पास आठ मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हैं। नेट रन रेट के आधार पर इस वक्त न्यूजीलैंड प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। अफगानिस्तान अगर अपने बाकी बचे दो मैच बड़े अंतर से जीत जाता है तो वो चौथे स्थान पर अपने अभियान का अंत कर सकता है।
ये भी पढ़ें: IND Vs SA Highlights: 20 साल बाद भारत की वर्ल्डकप में लगातार 8वीं जीत, जडेजा ने लिए 5 विकेट
हालांकि अभी भी साफ नहीं है कि भारत का सेमीफाइनल किसके साथ होगा। अगर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों ही अपने आखिरी मैच में हार जाती हैं, तो तीनों के 8-8 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में बेहतर रन रेट वाली न्यूजीलैंड टीम क्वालिफाई कर जाएगी।
ये भी पढ़ें: Gold-silver Price Today: दिवाली से पहले सस्ता हुआ सोना, जानें आज का भाव
तीनों टीमों ने जीते अपने आखिरी मैच तब क्या?
अगर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों टीमें अपना आखिरी लीग मैच जीत लेती हैं, तो तीनों के 10-10 पॉइंट्स हो जाएंगे। यहां भी बेहतर रन रेट के कारण न्यूजीलैंड का दावा मजबूत होगा। हालांकि, इसके लिए मुकाबले खत्म होने तक इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें: Diwali offer : महिंद्रा दे रहा है अपनी XUV 400 के टॉप वैरियंट पर 3.50 लाख तक का डिस्काउंट
सबसे ज्यादा संभवना किस टीम की?
भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइल होने की बहुत संभावना बन रही है। किसका बड़ा कारण न्यूजीलैंड का रन रेट 0.398 है। यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ज्यादा है। अगर तीनों टीमें अपना आखिरी लीग मैच जीत जाते हैं, तो रन रेट के बेसिस पर ही तय होगा कि इनमें से कौन सी टीम आगे रहेगी।
कब होगा सेमीफाइनल?
आईसीसी के शेड्यूल के अनुसार 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना है।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।