राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सीमा से भेजा सदेंश, हमला हुआ तो गोलियां नहीं गिनेंगे

0
469

नई दिल्ली: खबर है कि शनिवार देर रात कश्मीर के पुलवामा जिले में कुछ संदिग्ध आतंकवादी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से राइफलें छीनकर फरार हो गए। पाकिस्तान के भेजे आतंकी रोज कहीं न कहीं हमले कर रहे हैं। इन सभी वारदातों से तंग आकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा है कि हमला हुआ तो गोलियां नहीं गिनेंगे।

 ‘भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया और दूसरों की जमीन हड़पने का हमारा कोई इरादा भी नहीं है। हमारी पंरपरा ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की रही है। हम कभी पहले गोलीबारी नहीं करते, लेकिन जब हम पर हमला हो जाए तो जवाब देते हुए हम गोलियां भी नहीं गिनते.’

आपको बता दें गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉर्डर की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए पूरे दो दिन राजस्थान बॉर्डर पर बिताए हैं। पाकिस्तान से लगी सीमा को इजरायल-फिलिस्तीन जैसी सीमा जैसा फौलाद बनाने के मिशन पर हैं राजनाथ सिंह लेकिन राजनाथ सिंह को उससे पहले भी काफी कुछ करना होगा। मुनावाबो में बीएसएफ जवान से सीधी बात की तो बीएसएस के एक जवान ने बड़ी सादगी से अपनी दिक्कत सामने रख दी। दिक्कतों के बाद भी सीमा पर जवानों के हौंसले को देख राजनाथ सिंह को उन्हें सलाम किया। और कहा भारत गोलियां ने ब्लकि आंतकवादियों की लाशें गिनेगा।

गौरतलब है कि भारत के इस रूख के बाद पाकिस्तान काफी घबराया हुआ है, आपको बता दें पीओके के कई इलाके के लोग भी पाक के विरोध में अपनी आवाजे तेज कर चुके हैं।