125 रनों से वेस्टइंडीज पर दर्ज की भारत ने शानदार जीत, सेमीफाइल के करीब पहुंची विराट टीम

494

खेल डेस्क: वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2019 ) में मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबला भारत के पक्ष में जाता दिख रहा है। खबर लिखें जानें तक 139 रनों पर वेस्टइंडीज के 9 विकेट गिर चुके हैं। विंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही है। ओपनर क्रिस गेल और शाई होप बहुत ही सस्ते में पवेलियन लौट गए।

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 268 रन बनाए। भारत की तरफ से कोहली ने 72 रन, केएल राहुल ने 48 रन बनाए. इसके बाद अंत के ओवरों में पंड्या और धोनी ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाया। पंड्या ने 46 और धोनी ने 56 रन बनाए. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 50 ओवर में 269 रन बनाने होंगे।

कोहली ने सचिन-लारा का रिकॉर्ड तोड़ा
आज के मैच के दौरान कोहली ने सबसे कम पारियों में 20 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन और लारा ने 457वीं पारी में 20 हजार रन पूरे किए थे। कोहली ने 417वीं पारी में ही इस आंकड़े को छू लिया। वे 20 हजार रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज हैं। कोहली ने टेस्ट में 131, वनडे में 224 और टी-20 में 62 पारियां खेलीं।

ये भी पढ़ें:
INDvWI: धोनी-पंड्या की दमदार जोड़ी ने दिया वेस्टइंडीज को 268 रनों का टारगेट
रेलवे में निकली 2,167 पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
हरियाणा में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या, मारी गईं 10 गोलियां
बेटे की करतूत पर सवाल पूछने पर पत्रकार की हैसियत पूछने लगे BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय
वर्ल्ड कप में अब टीम इंडिया पहनेगी ऑरेंज जर्सी, भगवाकरण का लगा आरोप, जानें विवाद का कारण