IND Vs SA: किंग कोहली का 71वां वनडे अर्धशतक, वर्ल्ड कप में 1500 रन भी पूरे

दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में पहली ही अपनी जगह पक्की कर ली थी। आज होने वाले मैच में इस बात का फैसला होगा कि कौन सी टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी रहेगी।

0
294

India Vs South Africa Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। कोहली 71वां अर्धशतक जमा चुके हैं। कोहली के वर्ल्ड कप में 1500 रन भी पूरे। इसके साथ अय्यर की लगातार दूसरी फिफ्टी है।

टीम ने 42 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल आउट। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर।

आज विराट कोहली का बर्थडे है। विराट कोहली (48) सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक शतक दूर हैं। कोहली आज इसे पूरा करके अपने 35वां बर्थडे को खास बना सकते हैं। वहीं उनके फैंस को भी इसका इतंजार है।

भारत की पारी

केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट

श्रेयस अय्यर 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने ऐडन मार्करम के हाथों कैच कराया।

शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें केशव महाराज ने बोल्ड कर दिया।

कगिसो रबाडा ने कप्तान रोहित शर्मा (24 बॉल में 40 रन) को टेम्बा बावुमा के हाथों कैच कराया।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Birthday: जानिए क्यों 35 साल के विराट को दुनिया बुलाती है KING KOHLI

दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में पहली ही अपनी जगह पक्की कर ली थी। आज होने वाले मैच में इस बात का फैसला होगा कि कौन सी टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें: Flipkart Big Diwali Sale में मात्र 19,999 रुपये मिल रहा है iPhone 14

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और तवरेज शम्सी।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।