INDvSA: छोड़ो कैच भारत को जीताओ मैच, 6 विकेट से मिली विराट जीत

रोहित ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से 26वां शतक लगाया। यह वर्ल्ड कप का कुल 168वां शतक है। भारत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गया।

0
430

खेल डेस्क: वर्ल्ड कप के 8वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और भारत की विराट टीम के लिए 228 रनों का लक्ष्य तय किया। साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम पर चल रहे इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने हुए टीम इंडिया 4 विकेट गंवाते हुए। रोहित शर्मा ने शतक जड़ दिया है।

रोहित शर्मा और हार्दिक पाडेय धोनी क्रीज पर हैं। रोहित ने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 128 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उनका यह 23वां वनडे इंटरनेशनल शतक है। रोहित और धोनी की साझेदारी देखते हुए साउथ अफ्रीका फिलहाल दवाब में आ चुकी है।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन के रूप में उसका पहला विकेट छठे ओवर की पहली गेंद पर गिर गया था। धवन के बाद रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। फेहलुकवायो ने दोनों की साझेदारी तोड़ी।

बता दें, रोहित ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से 26वां शतक लगाया। यह वर्ल्ड कप का कुल 168वां शतक है। भारत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गया। उसने ऑस्ट्रेलिया के 26 शतक की बराबरी की। आपको बता दें, साउथ अफ्रीका यदि भारत से हारती है तो ये उसका तीसरा मैच होगा जो इस टूर्नामेंट में हारी है।

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और विराट कोहली की टीम ने गेंदबाजी की। अब पहली पारी खत्म हो चुकी है और इसमें साउछ अफ्रीका ने भारत को 228/9 रनों का स्कोर दिया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को भारत के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के कारण संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अंत में क्रिस मॉरिस की 42 रनों की पारी के दम पर वह किसी तरह 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 227 रन बनाने में सफल रही।

मॉरिस के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 38, एडिल फेहुलक्वायो ने 34, डेविड मिलर ने 31, रासी वान डेर डुसेन ने 22 रनों का योगदान दिया. कैगिसो रबाडा 31 रनों पर नाबाद लौटे। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को को दो-दो सफलताएं मिलीं। कुलदीप यादव को एक विकेट मिला।

जहां भारतीय टीम ने अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाया अब बारी है 228 रनों का लक्ष्य पूरा कर वर्ल्डकप 2019 में अपनी पहली जीत दर्ज करें। इसके साथ ही आज साउथ अफ्रीका और भारत के इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम भी खचाखच भरा नजर आया। अगर पिछले मैचों पर नजर दौड़ तो ऐसा नजारा नजर नहीं आया।

आपको बता दें, भारत और दक्षिण अफ्रीका 1992 से लेकर अब तक वर्ल्ड कप में चार बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें से तीन बार अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी है। जबकि भारतीय टीम को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है।

ये भी पढ़ें:
IND Vs SA: भारत को चाहिए जीत के लिए 228 रन, चहल ने किया कमाल

भारत की ये कंपनी देगी पिता बनने पर 6 महीने की छुट्टी और 70 हजार रूपये, पॉलिसी की हुई तारीफ
राजस्थान में दलित युवक की बेरहमी से की पिटाई, पुलिस ने किया पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
ईद के मौके पर घर में घुसकर आतंकियों ने महिला की गोली मारी, तनाव में कश्मीर
पर्यावरण दिवस विशेष: 28% मौत का कारण भारतीय थाली से गायब होते मोटे अनाज और मौसमी फल: रिपोर्ट

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं