भारत-न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का साया, मैच धुला तो ये अंकगणित आएगा विराट टीम के काम, जानिए

0
460

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का पहले सेमीफाइनल मंगलवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में होना है। जिसपर बारिश मुसीबत बन कर आ सकती है। इसलिए दोनों टीमों के बीच बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व डे के दिन यानी बुधवार को खेला जाएगा। अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच बारिश से धुल जाता है तो लीग मैच के पॉइंट्स के आधार पर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

ऐसा है भारत का गेम प्लान-
आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर मैच वाले दिन बारिश होती है तो 10 जुलाई को मैच खेला जाएगा। अगर दूसरे दिन भी बारिश होती है और मैच शुरू नहीं होता है तो मैच का नतीजा पॉइंट्स के बेस पर निकाला जाएगा और जिस टीम के ज्यादा पॉइंट होंगे, वह फाइनल का टिकट पाएगी। पॉइंट टेबल में भारत टॉप पर है, जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है।

टॉस के बाद बारिश के आसार ज्यादा-
एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मैनचेस्टर में 9 व 10 जुलाई को बारिश की आशंका है। दोनों दिन आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। साथ ही रुक-रुककर बारिश भी हो सकती है। ओल्ड ट्रेफर्ड में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) टॉस होना है, लेकिन यहां 9 जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे बारिश होने 40% आशंका है। भारतीय समयानुसार 3.30 बजे बारिश 51%  होने की आशंका जताई गई है। ऐसे में टॉस भले ही बिना बारिश के हो जाए, लेकिन इसके बाद खेल में देरी हो सकती है।

20 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं हारा भारत-

साल कौन जीता जीत का अंतर मैदान
2019 मैच रद्द नॉटिंघम
2003 भारत 7 विकेट सेंचुरियन
1999 न्यूजीलैंड 5 विकेट नॉटिंघम
1992 न्यूजीलैंड 4 विकेट डबलिन
1987 भारत 9 विकेट नागपुर
1987 भारत 16 रन बेंगलुरु
1979 न्यूजीलैंड 8 विकेट लीड्स
1975 न्यूजीलैंड 4 विकेट मैनचेस्टर

 

दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं