IND vs NZ Women’s T20: जीत की हैट्रिक, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया

0
478

खेल डेस्क: Women T20 World Cup न्यूजीलैंड को 4 रन से हराकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इसी के साथ टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम भारत ने 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की यह लगातार तीसरी जीत है। टीम इंडिया ने पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर बांग्लादेश और अब न्यूजीलैंड। मेलबर्न में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर 8 विकेट पर 133 रन बनाए। भारत की ओर से ओपनर शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 46 रन और तानिया भाटिया ने 23 रन की पारी खेली।

मैच में भारत की तीन खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और वेदा कृष्णमूर्ति दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। इससे पहले स्मृति मंधाना 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हरमनप्रीत का इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ 8 और आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वह एक रन पर पवेलियन लौट गईं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।