INDvsNZ: तीसरे टेस्ट में 25 रन से हारी टीम इंडिया, 24 साल बाद भारत घर में क्लीन स्वीप हुआ

बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से और पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को 12 साल बाद सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

0
275

न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) ने तीसरे टेस्ट में भारत को 25 रन से हरा दिया है। टीम इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है। कीवी टीम पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले टीम इंडिया साल 2000 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप हुई थी। तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की होम सीरीज में टीम इंडिया पहली बार क्लीन स्वीप हुई है।

मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 28 रन की बढ़त मिली थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर खत्म हुई। भारत के सामने 147 रन का टारगेट था। जवाब में टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए।
बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से और पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को 12 साल बाद सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: युवती के साथ अर्द्धनग्न अवस्था में वायरल हुआ कांग्रेस नेता यूनुस चौधरी का वीडियो, देखें VIDEO


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

शर्मनाक हार पर क्या बोले कप्तान रोहित
टेस्ट मैच और सीरीज की हार पचा नहीं पा रहा हूं। हम स्वीकारते हैं कि हमने अच्छा नहीं खेला और न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। हमसे काफी गलतियां हुईं। पहले दो मैच में हमने स्कोरबोर्ड पर रन खड़े नहीं किए और इस मैच में टारगेट को चेज किया जा सकता था लेकिन हम एक यूनिट के तौर पर विफल रहे। जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं एक खास आइडिया के साथ जाता हूं लेकिन इस सीरीज में उसके रिजल्ट नहीं मिले जिससे मैं काफी निराश हैं। पंत, वॉशिंग्टन और गिल ने हमें बताया कि ऐसी पिचों पर कैसे खेला जाता है। यह एक ऐसी सीरीज थी जहां हमारे प्रयास विफल रहे। एक कप्तान के तौर पर भी मैं विफल रहा और मैं खुद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हम टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, जो हार की वजह बना।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।