India Vs Nepal Asia Cup एशिया कप के पांचवें मैच में भारत और नेपाल के बीच मुकाबला जारी है। कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। नेपाल के ओपनर्स कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख क्रीज पर हैं।
भारत के 5 ओवर के अंदर 3 आसान कैच छोड़े। पहले ओवर की आखिरी बॉल पर श्रेयस अय्यर ने फर्स्ट स्लिप में आसान सा कैच छोड़ा। फिर दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने शॉर्ट कवर्स पर मौका गंवा दिया। फिर पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन ने कैच छोड़ दिया। ईशान और श्रेयस ने कुशल भुर्तेल, वहीं विराट ने आसिफ शेख को जीवनदान दिया।
नेपाल के आसिफ शेख और गुलशन झा क्रीज पर हैं। 28 ओवर के बाद टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। आसिफ 88 गेंद पर फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। रवींद्र जडेजा ने भीम शारकी, कुशल माला और कप्तान रोहित पौडेल को पवेलियन भेजा। शार्दूल ठाकुर ने कुशल भुर्तेल को कैच आउट कराया।
टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला है। वहीं नेपाल टीम में आरिफ शेख की जगह भीम शारकी को मौका दिया गया है। नेपाल की टीम पहले मैच में पाकिस्तान से हार गई थी। वहीं, भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत और नेपाल पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेंगे। यह मैच जीतने वाली टीम सुपर चार में जगह बनाएगी।
कोलंबो में लगातार बारिश हो रही
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सूत्रों के अनुसार, कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शहर में बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं और अगले कुछ दिन भी भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। जिसे देखते हुए कोलंबो में होने वाले सुपर-4 स्टेज के मैच कहीं और कराए जा सकते हैं। कोलंबो में सुपर-4 स्टेज का पहला मैच 9 सितंबर को होगा, शहर में इसके बाद 15 सितंबर तक 4 और मैच होंगे। 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला भी कोलंबो में ही होने वाला है।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह बने पिता, बेबी के साथ की पहली तस्वीर शेयर, देखें
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
ये भी पढ़ें: INDIA vs Pakistan भारत-पाक मैच में विराट-बाबर बना सकते हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शारकी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी और ललित राजबंशी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।