टीम इंडिया आज गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड (india vs england semi fina) का मुकाबला करेगी। फिलहाल, गयाना में बारिश रुक चुकी है। आपके मन में मैच को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे बस वहीं जवाब देने के लिए ये खबर लिखी जा रही है।
ऐसे में मैच को लेकर अपडेट ये हैं कि मैच के वक्त भी गयाना में बारिश की 75% तक आशंका है और कोई रिजर्व-डे भी नहीं है। मैच नहीं होने पर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप टॉपर रही थी। इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर थी, इसलिए टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।
हालांकि, भारत के सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भले न हो, लेकिन मैच के लिए 250 मिनट (4 घंटे) का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया है। इसलिए अगर बारिश बीच-बीच में थमती रही तो मुकाबला किसी तरह पूरा हो सकता है।
क्या है T20 मैच के नियम
किसी टी-20 मैच में अगर बारिश होने लगे तो DLS मेथड के इस्तेमाल से रिजल्ट निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का खेल जरूरी होता है। लेकिन ICC के नियमों के मुताबिक, सेमीफाइनल और फाइनल में DLS मेथड के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: Free Fire Max में OB45 Update हुआ लाइव, जानें इसके टॉप-4 फीचर्स
यानी आज के किसी भी सेमीफाइनल में अगर बारिश हुई तो नतीजा निकालने के लिए 10-10 ओवर का खेल जरूरी है। एक पारी के 10 ओवर फेंकने के लिए 45 से 55 मिनट का टाइम मिलता है। डेढ़ से दो घंटे में 10-10 ओवर का मैच पूरा हो सकता है, यानी गयाना में 2 घंटे का खेल भी हुआ तो सेमीफाइनल पूरा हो सकता है।
रद्द हो सकता है भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच
गुयाना में बारिश के जिस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं, वहीं ग्राउंड की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। हालांकि, आईसीसी के नियम के हिसाब से बारिश होना या मैच का रद्द होना भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है।
Rain 🌧️ in Guyana 🏟️, Live Visuals
If Match Starts on time, then it will be a Blockbuster Contest, but nothing seems to be good for England Fans 🧐
🇮🇳 🌧️ 🏴#INDvsENG #Guyana pic.twitter.com/HcmjMGxl8p
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 27, 2024
आपको बता दें, साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। अफ्रीका पहली बार ही किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।