भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (India vs England) का आगाज आज शाम 7 बजे से होने जा रहा है। पहला टी20 मैच आज यानी 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें 13 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ेंगी। आखिरी बार यहां दोनों टीमों का मुकाबला साल 2011 में हुआ था, तब इंग्लैंड को 6 विकेट से जीत मिली थी।
सूर्यकुमार यादव जब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर कप्तान उतरेंगे तो उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्हें ना केवल टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलानी होगी। टीम इंडिया पिछले लंबे अर्से से अपने घर पर कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। इस सिलसिले को जारी रखने का काम सूर्यकुमार यादव को ही करना होगा।
इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है। टीम की कमान जॉस बटलर के हाथ में होगी, जो भारत में खेलने के खूब आदी हैं। वे आईपीएल में पिछले कई साल से भारत के करीब करीब सभी स्टेडियम में खेल चुके हैं और खूब रन भी बनाए हैं। टी20 क्रिकेट की बात जब भी आती है तो इंग्लैंड की टीम किसी के लिए भी खतरा बन सकती है। इसलिए जरूरी होगा कि सीरीज में टीम इंडिया सावधानी से उतरे, ताकि जीत दर्ज की जा सके।
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बड़ा एजेंडा जिससे लाखों भारतीयों पर मंडराया खतरा, जानें क्या पूरा मामला?
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 54% मैच जीते
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 2007 के वर्ल्ड कप में खेला गया था। 2007 से दोनों टीमों के बीच 24 टी-20 खेले गए। 54% यानी 13 में भारत और 11 में इंग्लैंड को जीत मिली। भारत में दोनों टीमों ने 11 मैच खेले, यहां भी टीम इंडिया आगे है। टीम ने 6 और इंग्लैंड ने 5 मैच जीते।
इंग्लिश टीम ने भारत में इस फॉर्मेट की आखिरी सीरीज 14 साल पहले 2011 में जीती थी। वहीं अपने घर में इंग्लैंड को आखिरी सफलता 2014 में मिली थी। दोनों बार भारत के कप्तान एमएस धोनी थे। इसके बाद दोनों टीमों ने 4 टी-20 सीरीज खेलीं, सभी भारत ने जीतीं।
ये भी पढ़ें: Stock Market Crash: शेयर मार्केट में गिरावट, इन 5 सेक्टरों में आई भारी तबाही
कब-कब हैं पांच टी20 मैचों की सीरीज के मुकाबले
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। 22 जनवरी को पहला मुकाबला, जबकि दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा वहीं, तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा। सीरीज का चौथा मैच 21 जनवरी जबकि आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों की टक्कर तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी होनी है।
ये भी पढ़ें: Galaxy S25 Series लॉन्च होने से पहले लीक हुई जानकारी, चौंका देंगे आपको ये लेटेस्ट दमदार फीचर्स
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
दोनों टीमें भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान),अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।