IND Vs BAN: भारत ने जीता चौथा मैच, विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक

0
100

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया इसके साथ ही अंक तालिका में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। कोहली ने 48वां वनडे शतक जमाया। उन्होंने सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं। बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप (India vs Bangladesh) के 17वें मुकाबले में भारत को 257 रन का टारगेट दिया है।

पुणे के MCA स्टेडियम में टीम इंडिया ने 39 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं। कोहली वनडे करियर की 69वीं फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर चुके हैं। कोहली एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए। वहीं, तंजीद हसन ने 51 रन की पारी खेली। अंत में महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए। शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन का योगदान दिया। लोकेश राहुल ने भी नाबाद 34 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने दो और हसन महमूद ने एक विकेट लिया। भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ है। 22 अक्तूबर होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।