India Vs Australia: T20 में भारत का सबसे बड़ा रनचेज, 2 विकेट से जीता मैच

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विशाखापत्तनम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए। जोश इंग्लिस ने 50 बॉल पर 110 रन की विस्फोटक पारी खेली।

0
436

India Vs Australia T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया है। टीम ने 209 रन का टारगेट 20वें ओवर में 8 विकेट पर हासिल कर लिया। यह भारत का टी-20 में कंगारू टीम के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले, सबसे सफल रन चेज 202/4 रन का था। जो भारत ने 2013 में किया था।

उन्होंने टी-20 करियर का पहला शतक जमाया। इंग्लिश के अलावा, स्टीव स्मिथ ने 52 रन का योगदान दिया। दोनों ने 66 बॉल पर 130 रन की पार्टनरशिप की। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रनआउट हुआ।

यह है भारत की टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें:  Best Schools in India 2023: साल 2023 में इन 10 स्कूलों को मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग

ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें:  Tinder पर पार्टनर ढूंढना हुआ और भी आसान, जोड़े ये कमाल के फीचर्स, अब मजबूत बनेंगे कनेक्शन

2022 में हुई थी आखिरी सीरीज, इसमें भारत जीता था
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 सीरीज सितंबर 2022 के दौरान भारत में ही हुई थी। तब 3 टी-20 की सीरीज को भारत ने 2-1 के अंतर से जीता था। इस बार 5 मैचों की सीरीज होने जा रही है। जिसके मैच मुकाबले 23, 26 और 28 नवंबर के साथ 1 और 3 दिसंबर को होंगे।