भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को मुकाबले का पहला दिन है। आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नाबाद हैं।
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया। रोहित की जगह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह सिडनी में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा (3 रन) को मिचेल स्टार्क ने सैम कोंस्टास के हाथों कैच कराया। उन्होंने रवींद्र जडेजा (26 रन) और केएल राहुल (4 रन) के भी विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड ने नीतीश रेड्डी (शून्य), ऋषभ पंत (40 रन), विराट कोहली (17 रन) और यशस्वी जायसवाल (10 रन) के विकेट झटके। वॉशिंगटन सुंदर (14 रन) पैट कमिंस और शुभमन गिल (20 रन) नाथन लायन का शिकार बने।
फ्लॉप रहे रोहित शर्मा
बता दें कि रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच खेले, जिसमें वह बुरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए। हिटमैन ने तीन मैचों की 5 पारियों में बैटिंग की, जिसमें उनका हाई स्कोर 10 रनों का रहा।
क्या टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं
रोहित के ड्रॉप होने से पहले खबरें तेज थीं कि हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के खिलाड़ियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इसके बाद माना जाने लगा कि गंभीर के फैसले पर ही रोहित को ड्रॉप किया गया, लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि हिटमैन को ड्रॉप करने के लिए ऊपर से फैसला आया।
रेव स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप करने का फैसला सिर्फ गौतम गंभीर का नहीं था, बल्कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी इस फैसले में शामिल हैं। रोहित का लगातार फ्लॉप होना उनके लिए मुश्किल बन रहा था और मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट के बाद उनको ड्रॉप करने की मांग तेज हो गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से सलाह लेने के बाद हिटमैन को ड्रॉप करने का फैसला लिया गया।
इस फैसले में सिलेक्शन कमेटी के बाकी लोगों को भी लूप में रखा गया। रिपोर्ट में आगे इस बात का भी जिक्र किया गया कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेलना चाहते थे, लेकिन गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में वापस लाने का फैसला किया। मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में गिल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था।
सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमें
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।