Ind vs Aus: भारत ने फिर से रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया ‘विराट’ टीम ने ये रिकॉर्ड

35983

मेलबर्न: विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर फिर से विदेशी धरती पर इतिहास रच दिया है। आपको बता दें, भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को उसके देश में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में हराने का कारनामा किया है

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं को सिर्फ 230 रन पर समेट दिया था, और जवाबी पारी में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार नाबाद 87 रन और केदार जाधव के नाबाद 61 रनों की बदौलत 4 गेंद रहते 234 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की। कंगारुओं की पारी में भारत की ओर से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल छाए रहे थे, और 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे, जबकि भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शामी ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।

मैच में छह विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल मैन ऑफ द मैच रहे जबकि महेंद्र सिंह धोनी को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। धोनी ने मैच ऑफ द सीरिज जीतकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। बता दें, काफी समय से धोनी अपने आलोचकों का जबरदस्त शिकार हो रहे थे लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि अभी भी उनका बल्ला उसी तरह छक्के बरसाता है जैसे शुरूआती दिनों में बरसाया करता था। टीम इंडिया के लिए धोनी सर्वाधिक 87 रन बनाकर नाबाद रहे।  सीरीज में एमएस धोनी ने तीनों वनडे में अर्धशतक जमाए।

दोनों टीमें 
ऑस्‍ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्‍तान), एलेक्‍स कैरी, उस्‍मान ख्‍वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस स्‍टोइनिस, ग्‍लैन मैक्‍सवेल, जे.रिचर्डसन, बिली स्‍टेनलेक, पीटर सिडल और एडम जाम्‍पा।

भारत: विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी और युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें:
– समारोह में दुल्हन को लगी गोली, लड़खड़ाते हुए लिए फेरे
– भारत में कंटेंट को सेंसर करेंगे नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार, ये होंगे अब Online Video देखने के नियम
– युद्ध नहीं हो रहे, तो जवान शहीद क्यों हो रहे हैं, RSS प्रमुख ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
– CAG की ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सरकार ने छिपाया 4 लाख करोड़ रुपये का खर्चा, जानिए क्यों?
– PM मोदी ने शुरू किया 5 Year Challenge, वायरल हुए चुनावी ट्वीट्स
– अगर आप भी नौकरी करते हैं तो ये वीडियो सिर्फ आपके लिए, जरूर देखें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं