वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार 11 अक्टूबर को भारत का मुकाबला ( India Vs Afghanistan) अफगानिस्तान है। यह मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीन विकेट गिर चुके हैं। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
भारत ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। अश्विन को इस मैच से बाहर किया गया है और उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में जगह मिली है।
टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर शुभमन गिल डेंगू की वजह से इस मैच में भी नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन के ही ओपन करने की संभावना है।
चर्चा में रह सकता मैच
दरअसल, विराट कोहली और नवीन उल हक पर दोनों देशों के फैंस की नज़रें रहने वाली हैं। आईपीएल में हुए विवाद की वजह से ये दोनों खिलाड़ी चर्चा में रहे हैं। आईपीएल विवाद के बाद पहली बार विराट कोहली और नवीन उल हक का आमना सामना होगा।
Today let’s see the biggest rivalry that has been going on between Virat and Naveen for years, who gives a befitting reply?🔥#INDvsAFG #icccricketworldcup2023 pic.twitter.com/4iK52oDBkv
— Sonusays (@IamSonu____) October 11, 2023
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।