India Vs Afghanistan T20: भारत ने दूसरे सुपर ओवर में जीता मुकाबला, देखें मैच के VIDEO

0
277

India Vs Afghanistan T20: भारत-अफगानिस्तान टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रोमांच के साथ खत्म हुआ। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए जिससे अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन का टारगेट मिला। मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर 212 रन बना दिए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।

पहले सुपर ओवर में अफगानी टीम ने भारत को जीत के लिए 17 रन का टारगेट दिया था और भारतीय टीम ने 16 रन बना लिए। ऐसे में पहला सुपर ओवर बराबरी पर छूटा। ऐसे में विजेता का फैसला दूसरे सुपर ओवर में हुआ। इसमें भारत ने मेहमान टीम को 11 रन का टारगेट दिया, लेकिन अफगानी टीम ने एक रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए। इस तरह भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर ली।

इस जीत से भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। याद दिला दें कि यह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की पहले आखिरी टी-20 सीरीज है कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले के लिए पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। विकेटकीपर संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को मौका मिला है। जितेश शर्मा, अक्षर पटेल और अर्शदीप ड्रॉप किए गए हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने 3 बदलाव किए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन​​​​​​​

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और आवेश खान।

अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम, फरीद अहमद मलिक और करीम जनत।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।