India Unemployment Rate: 6 साल में क्या है देश की बेरोजगारी का हाल, जानिए किस धर्म के लोग किससे आगे?

160

India Unemployment Rate: नेशनल सेंपल सर्वे ऑफिस द्वारा जुलाई 2023 से जून 2024 के लिए जारी पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (Periodic Labour Force Survey) की सालाना रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 6 साल में कामकाजी महिलाएं 18% और पुरुष 5% बढ़ गए। 2023-24 में महिलाओं का वर्कर पॉपुलेशन रेश्यो (डब्ल्यूपीआर) 40% पर पहुंच गया, जो 2017-18 में 22% ही था। यानी 18% का इजाफा हुआ।

वहीं, पुरुषों में यह 76% हो गया, जो 71% था यानी 5% की बढ़ोतरी हुई। इस हिसाब से कामकाजी महिलाएं पुरुषों से 3 गुना तेजी से बढ़ीं। मगर, 6 साल में पुरुषों की बेरोजगारी दर 2.9% घटी, जबकि महिलाओं की 2.4% ही कम हुई।

आंकड़े के मुताबिक, देश में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग की बेरोजगारी दर में एक साल के दौरान मामूली इजाफा हुआ है। जुलाई 2022- जून 23 में 10% की तुलना में जुलाई 2023- जून 24 में यह 10.2% हो गई है। शहरी इलाकों में यह दर 15.7% से घटकर 14.7% हो गई है, जबकि ग्रामीण इलाकों में 8% से बढ़कर 8.5% हो गई है।

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

सबसे ज्यादा 58.4% लोग स्वरोजगार
आंकड़े के मुताबिक, कामकाजी लोगों में सबसे ज्यादा 58.4% लोग स्वरोजगार, 21.7% नियमित नौकरी और 19.8% दिहाड़ी मजदूरी में हैं। 2022-23 के मुकाबले स्वरोजगार वाले 1.1% और नौकरीपेशा 0.8% बढ़े, जबकि दिहाड़ी मजदूरी वाले 2% तक घट गए। काम करने वालों में सबसे ज्यादा 46% लोग कृषि, 12.2% ट्रेड, होटल और रेस्टोरेंट, 12%​ निर्माण और 11.4% मैन्युफैक्चरिंग में लगे हैं। 2022-23 के मुकाबले निर्माण में काम करने वाले सबसे ज्यादा 1% कम हुए।

ये भी पढ़ें: 2 लाख रुपये देकर IPS अफसर बनने वाले बिहारी लड़के का अब नया सपना, देखें VIDEO

अप्रैल से जून-2024 के दौरान स्वरोजगार के जरिए देश में औसतन मासिक आय 13,900 रुपए रही। वेतनभोगी कर्मियों का औसत मासिक वेतन सबसे ज्यादा 21,103 रु. है। दिहाड़ी मजदूर औसतन 433 रुपए रोजाना कमा रहे हैं। इस हिसाब से देखें तो नौकरीपेशा लोग स्वरोजगार वालों से हर महीने 7203 रुपए ज्यादा कमा रहे। जबकि जुलाई-सितंबर 2023 में स्वरोजगार में मासिक आय 12,685 रुपए और वेतनभोगी में 20,095 रुपए थी।

ये भी पढ़ें: भारत में मिला Monkeypox का खतरनाक स्ट्रेन, WHO ने हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया, जानें पूरा मामला?

दिहाड़ी मजदूर 404 रुपए रोजाना कमा रहे थे। 61.1% नियमित वेतनभोगी कर्मी बिना किसी लिखित कांट्रैक्ट के काम करते हैं, 52.2% को पेड लीव नहीं मिलती और 58.8% कर्मचारियों को पीएफ, ग्रेच्युटी, पेंशन और मैटरनिटी लीव जैसी सुविधाएं नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: क्यों हो रही है छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा? क्या देश में छत्तीसगढ़ में सबसे कम है बेरोजगारी दर

नौकरी में जाति-धर्म का आंकड़ा 
आंकड़े के मुताबिक, हिंदुओं में 45%, मुस्लिमों में 37%, ईसाइयों में 45.2% और सिखों में 41.9% लोग कामकाजी हैं। • हिंदुओं की काम करने योग्य आबादी में रोजगार करने वाले या खोजने वाले 46% हैं। मुस्लिमों में 38%, ईसाइयों में 47% और सिखों में 45% हैं। बीते वर्ष से मुस्लिम समुदाय की इस दर में सबसे अधिक इजाफा हुआ है, 2022-23 में 32.5% थी। गांवों के मुकाबले शहरों में रोजगार करने वाले हर धर्म में ज्यादा हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं