COVID-19: देश में भारी किल्लत के बावजूद भारत ने इस देश को भेजे मेडिकल उपकरण, सरकार बेखबर

0
1635

इटरनेशनल डेस्क: कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले मेडिकल सुरक्षात्मक उपकरणों की भारत में भारी किल्लत के बाजवूद उन्हें सर्बिया निर्यात किया गया है। सर्बिया को भारत ने 90 टन उपकरण भेजे हैं। यह मामला तब सामने आया है जब यूनाइटड नेशनल डेवलपमेंट प्रोग्रोम के सर्बियन विंग ने एक ट्वीट सामने आया था।

ट्वीट में लिखा, भारत से आया दूसरा कार्गो बोइंग 747 ने आज वेलग्रेड में उतरा है जोकि 90 टन मेडिकल उपकरण लेकर आया है। इन मेडिकल उपकरणों को सर्बिया सरकार ने खरीदा है और यूरोपीय द्वारा वित्त पोषण किया गया है।

इसके जरिए कोरोनावायरस प्रभावित देशों की उससे जंग में लड़ने में मदद की जा रही है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे किसी भी मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया है। केरल स्थित एक कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के खिलाफ दुनियाभर में जारी लड़ाई में सहयोग के लिये सर्जिकल दस्तानों के 35 लाख जोड़े सर्बिया भेजे हैं।

कोच्ची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने कहा कि 90, 385 किलोग्राम वजन के इन दस्तानों को 7,091 डिब्बों में भरकर बोईंग 747 मालवाहक विमान से सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड भेजा गया है। प्रवक्ता ने कहा कि निर्यातक कंपनी का नाम सेंट मेरीज रबर्स लिमिटेड है।

बता दें कि सर्बिया में अब तक करीब 500 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं जबकि सात लोगों की मौत हुई है। सर्बिया में कोरोना वायरस का पहला मामला मार्च के पहले हफ्ते में सामने आया था।

वहीं इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। आपको बता दें, भारत में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या 1 हजार 663 हो गई है। बुधवार को मध्यप्रदेश में 20 और महाराष्ट्र में 23 नए मामले सामने आए हैं। 29 राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है।

इसमें 100 से ज्यादा लोग ठीक भी हुई हैं। लेकिन इसके बावजूद देश में मेडिकल सुरक्षात्मक उपकरणों की सबसे ज्यादा जरूरत है। आपकी जानकारी के लिए दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या करीब 40 हजार हो गई वहीं इससे संक्रमण के मामलों की संख्या 8 लाख के आस पास पहुंच गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।