अमेरिका की मॉनिटरिंग लिस्‍ट से भारतीय रुपया बाहर, जानिए इसकी वजह

0
419

वॉशिंगटन: अमेरिका के वित्त मंत्रालय की और से दी गई सूचना के अनुसार, भारतीय करेंसी को निगरानी सूची से हटा लिया है। दरअसल, अमेरिका उन देशों की करंसी को निगरानी सूची में रखता है, जिनकी विदेशी विनिमय दर पर उसे शक होता है। अमेरिका ने पिछले साल अक्‍टूबर में भारत के अलावा चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण  कोरिया और स्विट्जरलैंड को निगरानी सूची में डाला था।

इस लिस्ट में चीन अभी भी शामिल है। इसके साथ ही अमेरिका ने एशियाई देश से कहा है कि वह अपनी लगातार कमजोर होती मुद्रा पर ध्यान दें। वित्त मंत्री सचिव स्‍टीवन नुचिन ने अपने बयान में कहा, ”मंत्रालय जोर देता है कि चीन अपनी ‘लगातार कमजोर’ होती करंसी को दुरुस्‍त करने के लिए जरूरी कदम उठाए।”

नुचिन ने अपने बयान में कहा कि चीन की करंसी रॅन्मिन्बी डॉलर के मुकाबले पिछले एक साल में आठ फीसदी तक नीचे गिर गई है। उन्‍होंने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ चीन का व्‍यापर भी अत्‍यधिक बढ़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है, “दिसंबर 2018 तक अमेरिका के साथ चीन का माल व्यापार अधिशेष चार तिमाहियों में 419 बिलियन डॉलर है।”

वित्त मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चीन के अलावा निगरानी सूची में जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, मलेशिया, वियतनाम और सिंगापुर शामिल हैं। हालांकि वित्त मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में चीन या अन्‍य प्रमुख व्‍यापारिक पार्टनर देशों को करंसी में जोड़तोड़ करने वाला नहीं बताया है।

ये भी पढ़ें:
इन 4 कारणों से भारत में रोजाना महिलाओं के साथ होती है घरेलू हिंसा, ऑक्सफेम इंडिया ने किया खुलासा
दादा के निधन के अगले ही दिन सलून जाने पर ट्रोल हुईं अजय देवगन की बेटी, देखें तस्वीरें
बैटिंग करते हुए धोनी ने की बांग्लादेश की फिल्डिंग सेट, तो Viral हुआ ऐसा Video
सॉरी मोदी जी, शपथग्रहण में नहीं आऊंगी, ट्विटर पर बताया आखिरी वक्त पर यू-टर्न लेने कारण
नाबालिग दलित लड़की का सामूहिक बलात्कार के बाद जिंदा जलाया, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं