IND vs NZ: क्या टीम इंडिया 4 साल बाद न्यूजीलैंड से लेगी एमएस धोनी के आंसूओं का बदला, देखें VIDEO

संजय बांगड़ ने कमेंट्री के दौरान बताया कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ी बच्चों की तरह रो रहे थे।

0
247

IND Vs NZ World Cup 2019 Semi Final Dhoni: रविवार यानी आज धर्मशाला में वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया था। आज दोनों टीमें 4 साल के बाद एक बार फिर धर्मशाला के मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप में एक-दूसरा का सामना कर रही हैं।

इस दौरान भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने कमेंट्री के दौरान बताया कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ी बच्चों की तरह रो रहे थे। एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत की आंखों में आंसू थे। भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार दिल तोड़ देने वाली थी।

ये भी पढ़ें: धोनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स को लेकर ICC और BCCI आमने-सामने, जानिए क्या है विवाद का कारण

बांगड़ ने कहा- भारतीय खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार की उम्मीद नहीं थी। टीम ने 2019 वर्ल्ड कप में अपना बेस्ट क्रिकेट खेला। ग्रुप स्टेज में भारत ने 7 मैच जीते और इस तरह हारना टीम के लिए निराशाजनक था।

क्या हुआ था साल 2019 में 
2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को मैनचेस्टर के मैदान पर 18 रन से हराया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खो कर 239 बनाए। रॉस टेलर 75 रन के साथ टॉप स्कोरर थे।

ये भी पढ़ें: इस Viral Video को देखकर हर कोई बोला, ‘किस्मत हो तो धोनी जैसी’ जानिए क्या है मामला

दूसरी पारी भारत 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गया था। भारत की ओर से एमएस धोनी ने 50 रन और रवींद्र जडेजा ने 77 रन बनाए, लेकिन टीम करीबी मुकाबला 18 रन से हार गई। इसके बाद जो हुआ वो शायद आपको याद आ गया होगा।

ये भी पढ़ें: विराट ने क्यों की धोनी के सामने सिर झुकाए फोटो शेयर, मिल रही है अब ऐसी प्रतिक्रिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।