IND vs NZ, World Cup 1st Semi Final 2023 : विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड चार साल बाद एक-दूसरे के आमने-सामने आए है। ऐसे मे भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया है। साल 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़कर फाइनल में जगह बनाई थी। टीम इंडिया उस हार का बदला लेने की पूरी तैयारी में नजर आ रहा है। टीम इंडिया नजर इस साल के वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाने पर है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 397/4 का स्कोर बनाया है।
फाइनल में भारत की एंट्री
भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा कर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 पर सिमट गई और मैच 70 रन से हार गई।
न्यूजीलैंड का सातवां विकेट 306 रन पर आउट हो चुका है। मोहम्मद शमी ने उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। इस मैच में यह शमी की पांचवीं सफलता है। डेरिल मिचेल 119 गेंद में 134 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने नौ चौके और सात छक्के लगाए।
न्यूजीलैंड का छठा विकेट मार्क चैपमैन 298 रन पर ‘बैक टू पवेलियन’ हो गए। कुलदीप यादव ने उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। मार्क चैपमैन पांच गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए। अब डेरिल मिचेल के साथ मिचेल सैंटनर क्रीज पर हैं। 45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 306/6 है। आखिरी पांच ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 92 रन की जरूरत है।
ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल के बीच अर्धशतकीय के बाद 43वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर दिया है। बुमराह की बॉल को रवींद्र जड़ेजा ने कैच लेकर भारत को पांचवा विकेट दे दिया है। ग्लेन 33 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। अब न्यूजीलैंड को सात ओवर में 103 रन की जरूरत है। फिलहाल न्यूजीलैंड का स्कोर 43 ओवर के बाद पांच विकेट पर 295 रन है। क्रीज पर अब डेरिल मिचेल और मार्क चैपमैन हैं।