जिस स्टेडियम में होना है INDvAUS T20 मैच वहां बिजली कटी, 3.25 करोड़ का बिल बकाया

रायपुर का स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। करीब 85 यार्ड की बाउंड्री वाले इस स्टेडियम में खिलाड़ियों को रन बनाने में मशक्कत करनी पड़ती है।

0
552

IND Vs AUS T20 Raipur Stadium: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7 बजे भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है। क्योंकि भारतीय टीम सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। अगर वो आज यह मैच जीत जाती है तो वो सीरीज पर कब्जा कर लेगी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिस स्टेडियम में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना है वहां बिजली नहीं है।

5 साल पहले काट दिया था बिजली कनेक्शन
इस महत्वपूर्ण मुकाबले से कुछ ही घंटे पहले स्टेडियम के कुछ हिस्सों में बिजली गायब हो गई है और इसका कारण बिजली बिल जिसका भुगतान नहीं करना है। स्टेडियम प्रबंधन ने 2009 से एक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। यह बिल कुल 3.16 करोड़ रुपये का है। बिल जमा नहीं होने की वजह से 5 साल पहले स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था।

ये भी पढ़ें: आज से गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, 1 दिसंबर पूरे भारत में होंगे ये 4 बड़े बदलाव

बिजली बिल बकाया राशि के भुगतान के लिए आधे दर्जन से अधिक बार नोटिस जारी किए गए है साथ ही एक बार स्टेडियम कुर्क तक करने की कार्यवाही की तैयारी की गई परंतु ज़िम्मेदार अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी एक दूसरे के ऊपर बता कर पल्ला झाड़ते हुए दिखाई देते है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस फेम नेहा भसीन ने कहा, ‘लोग करते थे बॉडी शेमिंग,पीरियड्स एक बीमारी’…देखें video

कैसे होगा मैच?
जानकारी के मुताबिक,छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अनुरोध पर एक अस्थायी कनेक्शन स्थापित किया गया है लेकिन यह केवल दर्शक दीर्घा और बॉक्स को कवर करेगा। आज मैच के दौरान फ्लडलाइट को जलाने के लिए जनरेटर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

भारत का तीसरा बड़ा स्टेडियम
रायपुर का स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। करीब 85 यार्ड की बाउंड्री वाले इस स्टेडियम में खिलाड़ियों को रन बनाने में मशक्कत करनी पड़ती है। मैच से पहले एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस मैदान में क्रिकेटर्स के बैट से बैक टू बैक शॉर्ट निकलें, ये मुश्किल होता है। इसलिए यहां चौके-छक्कों की बरसात कम होती है। टीम इंडिया के लिए रायपुर के मैदान पर जीत हासिल करना चैलेंजिंग होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।