Video: ‘हमें शुरू से ही सीखाया गया कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ जानें किसने दिया ऐसा बयान

0
517

इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 भारतीय संसद द्वारा खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान से रोज भारत को लेकर एक नई प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसबार इमरान खान (Imran Khan) की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) का कश्मीर मसले पर बयान सामने आया है।

रेहम खान ने कहा,  इमरान खान में निर्णय लेने की क्षमता का अभाव और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को खुश करने की कोशिश है। “मैं कहूंगी कि कश्मीर का सौदा हो गया है। हमें शुरू से ही सिखाया गया कि कश्मीर बनेगा पाकिस्तान।”

रेहन ने आगे कहा, इमरान खान कई बार अपने भाषणों में जिक्र कर चुके हैं कि पुलवामा हमले के बाद से उन्हें लग रहा था कि कश्मीर हमसे छिना जाएगा तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया। “मोदी ने वहीं किया जो उनको करना था। उन्होंने वही किया जो करने के लिए उनको जनादेश मिला था, अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए।”

रेहन ने इमरान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, आपके प्रधानमंत्री इमरान खान को जिस दिन नीति संबंधी बयान (कश्मीर मसले पर) देना था, उन्होंने कहा, मैं जानता था वह (मोदी) ऐसा करने जा रहे हैं।” “जब आपको मालूम था कि ऐसा होने जा रहा है तो आपने दोस्ती का हाथ क्यों बढ़ाया और आप उनको (मोदी को) मिस्ड कॉल क्यों दे रहे थे?” उन्होंने कहा, “जब आपको इसके बारे में मालूम था और आपने कुछ नहीं किया तो इसका मतलब यही है कि आप कुछ करने में सक्षम नहीं हैं या आप बहुत कमजोर हैं।”

बता दें, रेहम खान इमरान खान पूर्व पत्नी है। इमरान खान पर दिया रेहम के ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:
मिशन मंगल 100 करोड़ के क्लब में शामिल, जानिए बाटला हाउस ने 5वें दिन कौनसे रिकॉर्ड तोड़े
अंतरिक्ष में भारत की बड़ी उपलब्धि, चांद की कक्षा में स्थापित हुआ चंद्रयान- 2
भारत में 4 आतंकियों के घुसने की सूचना, राजस्थान समेत 3 राज्यों में हाईअलर्ट जारी
Janmashtami 2019: जानिए 23 अगस्‍त या 24 अगस्त, कब है कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं