भारतीय बैंकों को चुना लगाकर भारत-पाकिस्तान मैच का लुफ्त उठा रहे हैं विजया माल्या

611

बर्मिंघम: भारतीय बैंकों को 9000 करोड़ रुपए का चूना लगाकर ब्रिटेन भागने वाले विजय माल्या भारत-पाकिस्तान के मैच का लुफ्त उठा रहे हैं। खास बात ये है कि भारत सरकार विजय माल्या को गिरफ्तार करने की कोशिशें कर रही है। ये जानकारी महाराष्ट्र में एनसीपी के एमएलए ने एक फोटो ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा है कि अगर कोई विजय माल्या को खोज रहा हो तो…विजय माल्या इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान का मैच देख रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की पर सुनवाई की अगली तारिख 13 जून रखी गई है। जांच एजेंसियों को इतना समय दिया गया है कि वो अपनी रिपोर्ट के साथ कोर्ट में आए। ईडी ने भी करीब 1000 पेज की चार्ज शीट बनाई है, जिसमें केस की डिटेल्स, इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट और बैंकों के पूछताछ की जानकारियां हैं।

माल्या को भारत लाने में नाकाम भारत 

19 अप्रैल 2017 को लंदन पुलिस ने माल्या को गिरफ्तार किया था। लेकिन सिर्फ तीन घंटों के भीतर माल्या को जमानत मिल गई। बहरहाल, माल्या ने एक बार फिर से साबित कर दिखाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार के लिए उन्हें पकड़ पाना बहुत मुश्किल है, भले ही सरकार उन्हें भारत वापस लौटाने के लिए चाहे कितना भी जोर लगाए।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)