भारतीय वायुसेना का विमान चीन सीमा के नजदीक हुआ लापता, 8 क्रू समेत 13 यात्री सवार

0
1122

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना का एक एएन-32 विमान सोमवार को असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एयर फील्ड के ऊपर से लापता हो गया। यह क्षेत्र चीन सीमा के काफी करीब है।

बताया गया है कि ग्राउंड सोर्स से विमान का आखिरी बार दोपहर करीब 1 बजे संपर्क हुआ था। विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार थे। भारतीय वायुसेना ने फिलहाल विमान की खोज के लिए एक सुखोई-30 और सी-130 स्पेशल ऑप्स एयरक्राफ्ट लॉन्च किए हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्होंने लापता विमान के संबंध में एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बात की है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “एयर मार्शल भदौरिया ने मुझे लापता विमान को ढूंढने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी है। मैं विमान में सवार लोगों की सलामती की दुआ करता हूँ।”

आपको बता दें, एएन 32 यानी एंतोनोव 32 विमान सैन्य का परिवहन विमान है। भारतीय वायुसेना इसे 1984 से इस्तेमाल कर रही है। इसे यूक्रेन की एंतोनोव स्टेट कॉर्पोरेशन ने डिजाइन किया है। एएन 32 को भरोसेमंद विमान माना जाता है और भारतीय वायुसेना अपने कई अहम अभियानों में इसका इस्तेमाल कर चुकी है।

साल 2016 में भी हुई ऐसी घटना-
साल 2016 में भी भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान लापता हो गया था. इस विमान ने तब चेन्नई से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन बंगाल की खाड़ी के ऊपर से उड़ते हुए ये लापता हो गया था। इसके बाद, इस विमान की खोज के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया था। भारतीय वायुसेना के इतिहास के सबसे बड़े तलाशी अभियान में नाकामी हाथ लगी थी और ये विमान कभी नहीं मिल सका। इस विमान में 29 लोग सवार थे।

ये भी पढ़ें:
इफ्तार के दौरान कार में धमाका,17 की मौत, 25 घायल
केजरीवाल ने दिया दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा, जानिए कब से शुरू होगी सेवा
#VacuumChallenge इंटरनेट का सबसे खतरनाक चैलेंज, जा सकती है आपकी जान

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं