50 लाख दो नहीं तो.. आलिया को गोलियों से भून दूंगा, महेश भट्ट को फोन पर धमकी

643

मुंबई: फिल्ममेकर महेश भट्ट, उनकी पत्नी सोनी राजदान और उनकी बेटी आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भट्ट से फिरौती कि मांग की गई और कहा गया है कि अगर 50 लाख नहीं दिए तो आलिया भट्ट को गोलियों से भून देंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, महेश भट्ट को किसी अज्ञात शख्स द्वारा किए गए कॉल में उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। यह फोन फिरौती के लिए किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भट्ट से 50 लाख रुपये की मांग की गई है. कहा जा रहा है कि मामले की जांच एंटी-एक्सटॉर्शन सेल को सौंप दी गई है। कहा जा रहा है कि पहले उन्हें एसएमएस और वॉट्सऐप के जरिए धमकी दी गई और धमकियों को हल्के में न लेने के लिए कहा गया। बता दें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। खबरों की मानें तो धमकी देने वाला शख्स यूपी का डॉन बताया जा रहा है और यह धमकी 26 फरवरी को दी गई है।

बुधवार को की थी FIR दर्ज
बुधवार की रात को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और भट्ट परिवार का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड कर लिया है। यह केस मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटोर्शन सेल (ANC) को ट्रांसफर कर दिया गया है। अपने ट्वीट में इसी बाबत महेश भट्ट ने समय पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)