तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) से सटे रंगारेड्डी जिले में सेना से रिटायर्ड एक फौजी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने शव के टुकड़े कर उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला और फिर उन्हें झील में ले जाकर फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
पुलिस इंस्पेक्टर नागराजू ने कहा कि महिला के माता-पिता ने हमारे पास गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का पति भी उनके साथ आया था। हमें शक हुआ और हमने उससे पूछताछ की। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
दिल दहला देने वाली ये घटना रंगारेड्डी जिले के मीरपेट इलाके की है। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का रहने वाला गुरु मूर्ति (45) सेना से रिटायर होने के बाद हैदराबाद स्थित डीआरडीओ में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। वह अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) और दो बच्चों के साथ मीरपेट के न्यू वेंकटेश्वरा नगर कॉलोनी में रहता था।
ये भी पढ़ें: Haryana Murder: 12वीं के छात्र को गोतस्कर समझकर मार डाला, जानें पूरा मामला
जांच में सामने आया है कि पति और पत्नी के बीच अकसर झगड़ा होते रहते थे। गुरु मूर्ति ने बीती 18 जनवरी को माधवी के लापता होने की सूचना उसके परिवार को दी थी, जिसके बाद माधवी के परिजनों ने मीरपेट पुलिस स्टेशन में माधवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान गुरु मूर्ति एकदम अनजान बनने का नाटक करता रहा और अपनी पत्नी की तलाश में सहयोग भी किया।
ये भी पढ़े: Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च, प्री बुकिंग पर मिलेगा डिस्काउंट ऑफर, जानें फीचर्स और कीमत
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
इस बीच पुलिस को गुरु मूर्ति पर ही शक हुआ और उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। रिटायर्ड फौजी ने बताया कि पत्नी से झगड़े के बाद उसकी हत्या की थी। उसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और फिर उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला और बाद में झील में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।