पति या जल्लाद? 11 सेकंड में 19 बार पत्नी पर चाकू से वार, CCTV में कैद हुई घटना

0
232

husband attacked wife UP यूपी के लखनऊ में पति ने पत्नी पर बीच बाजार चाकू से अंधाधुंध हमला कर दिया। सब्जी के ठेले के सामने खड़ी पत्नी पर पति ने 11 सेकेंड में 19 बार चाकू से हमला किया। बीच बाजार पति पत्नी पर लगातार हमले कर रहा था लेकिन लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे थे। इस दौरान एक शख्स ने हिम्मत दिखाई और महिला को उसके जल्लाद पति से बचाया।

घटना के बाद लहूलुहान सुमन ने पति की शिकायत हसनगंज थाने में की। मामले में इंस्पेक्टर हसनगंज बृजेश सिंह ने कहा कि सुमन के बेटे राहुल निषाद की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। जांच में जुटी पुलिस टीम ने बृजमोहन को कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: महादलित बच्चियों के साथ रेप हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जानें क्या है पूरा मामला?

महिला पर हमले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। मामला डालीगंज का है जहां पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी पर 11 सेकेंड में 19 बार किए चाकू से हमला किया है।  इधर पत्नी पर ताबड़तोड़ 19 वार करने के बाद पति फरार हो गया है। इसके बाद वह शहर छोड़ने की फिराक में लेकिन पुलिस ने उसे कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: इन 3 आसान से टिप्स फॉलों कर बनाए 3D AI Social Media Image

तमाशा देखती रही भीड़
महिला पर हमले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। पति महिला के चेहरा, गर्दन, सीने और हाथ पर चाकू से हमला करता रहा। डालीगंज में खुलेआम सड़क पर महिला पर हमला हो रहा था इधर लोग तमाशाबीन खड़े थे। तभी एक शख्स वहां पहुंचा और पति को ऐसा करने से रोका। घटना के बाद भी वहां मौजूद किसी शख्स ने उसकी मदद नहीं की। लोग उसे दूर जाने के लिए कह रहे थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।