बड़े काम का है डिजिटल लॉकर, जानिए कैसे खुलेगा अकाउंट

389

गैजेट्स डेस्क: ऑफिस की जल्दबाजी या अन्य कामों की वजह से छोटी-छोटी चीजें हम अक्सर भूल जाते हैं। उनमें से एक ड्राइविंग लाइसेंस भी है। अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, सरकार ने लाइसेंस की हार्ड कॉपी रखने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इसके लिए बस आपको आपने दस्तावेज की कॉपी डिजिटल लॉकर में रखनी होगी। जहां से ट्रैफिक पुलिस आपके लाइसेंस को चैक कर सकेंगे।

क्या है डिजिटल लॉकर

डिजिटल रूप से तैयार एक लॉकर है। इस का इस्तेमाल कर लोग विभिन्न सरकारी संस्थाओं द्वारा जारी दस्तावेज का जब-तब जरूरत पड़ने पर उपयोग कर सकते हैं, उनको अपलोड कर सकते हैं। ई-साइनिंग के जरिये खुद से सत्यापित कर सकते हैं और साझा भी कर सकते हैं। आपको बता दें डिजिलॉकर पर 82 लाख से ज्यादा लोग रजिस्टर्ड हो चुके हैं।

कैसे खुलेगा अकाउंट

डिजिटल लॉकर में अपना अकाउंट बनाने के लिए इस लिंक https://digitallocker.gov.in पर जाना है। अपनी डिटेल्स भरनी है। ध्यान रहे यहां आपके आधार नंबर की जरूर पड़ेगी।

ऐसे करें साइन इन

https://digitallocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं। साइन अप के ऑप्सन पर क्लिक करें। सबसे पहले मोबाइल नंबर का ऑप्सन आएगा। मोबाइल नंबर भरने के बाद आपके फोन में मैसेज आएगा जिसे हम OTP यानी वन टाइम पासवर्ड कहते हैं। इसके बाद वो नंबर भरे और नेस्ट ऑप्शन किल्क करें। इसके अलावा आपको अगर किसी तरह दिक्कत हो रही हैं तो सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और जीमेल के यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए भी साइन इन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: हनीप्रीत का Whatsapp नंबर हुआ वायरल, लोगों ने उठाया जमकर मजा

साइन होने के बाद इन स्टेप को करें फॉलो-

1. साइन इन करने के बाद आपका पर्सनल अकाउंट आपके सामने होगा। इसपर दो ऑप्शन है। पहले ऑप्शन में अलग-अलग एजेंसियों द्वारा आपको जारी सर्टिफिकेट, उनके यूआरएल (लिंक), जारी करने की तिथि और शेयर का विकल्प होगा।

2. आपके द्वारा अपलोड किए गए सर्टिफिकेट, उनका संक्षिप्त विवरण और शेयर व ई-साइन का विकल्प होगा। जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के लिए पहले ऊपर दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनें। जैसे अगर आप सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते हैं तो माई सर्टिफिकेट पर क्लिक करें। अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक कर संबंधित सर्टिफिकेट चुनें। उसके बारे में मांगी गई जानकारियां भरें। ऐसे ही एक-एक कर आप अपने सारे जरूरी कागजात इस डिजिटल लॉकर में अपलोड कर सकते हैं।

3. इस लॉकर में आप हर तरह की फॉरमेंट फाइल को सेव कर सकते हैं बस आपको फाइल के साइज पर जरा सा ध्यान देना होगा। अभी प्रत्येक यूजर को 10 एमबी का स्पेस मिलेगा। भविष्य में इसके स्पेस को बढ़ा दिया जाए।

क्या रख सकते हैं डिजिलॉकर में

आप ड्राइविंग लाइसेंस, किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन से संबंधित सर्टिफिकेट, पलूशन सर्टिफिकेट, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न संबंधित डॉक्युमेंट्स, प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद, स्कूल-कॉलेज की मार्कशीट और अन्य सर्टिफिकेट, मकान व जमीन की रजिस्ट्री जैसे जरूरी निजी व सरकारी दस्तावेज आप इसमें रख सकते हैं।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)