नकली हो सकता है आपके फोन का चार्जर, ये 5 टिप्स करेंगे मदद

0
532

टेक डेस्क: मोबाइल फोन का कारोबार तेजी से आगे बढ़ रहा है और ऐसे में नकली सामान भी बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा। जिस तरह आपका फोन वक्त से पहले खराब हो जाता है और आप दुकान पर बदलवाने जाते हैं तो कहीं न कहीं दिमाग में चलता है कि दुकानदार नकली समान न डाल दे। ऐसा ही डर ऐसी चिंता हमें फोन की अन्य चीजों को खरीदते वक्त भी दिखानी चाहिए। ताकि हम नकली चीजों से होने वाले ब्लास्ट से बच पाएं।

अभी हाल ही में नकली चार्जर के कारण स्मार्टफोन की बैटरी में ब्लास्ट हो गया था। जिसमें 90 साल के बुजुर्ग और उसकी बेटी की चेन्नई में मौत हो गई। दोनों की मौत के कारण जब सामने आए तो सबको चौंका दिया। दरअसल, उनकी मौत नकली स्मार्टफोन चार्जर में ब्लास्ट के कारण हुई थी।

हमारी आदत में है कि कई बार हम किसी भी चार्जर से अपना स्मार्टफोन चार्ज कर लेते हैं। ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन की बैटरी तो खराब होती ही है, साथ ही फोन में ब्लास्ट भी हो सकता है। इन बातों पर ज्यादातर लोग गौर नहीं करते हैं लेकिन आपको इन चीजों को बहुत फॉलो करने की जरूरत जरा सी लापरवाही आपकी जान ले सकती है। ये मत भूलिए आपका फोन आपकी मौत का एक तरह का समान है।

खैर, हमारा फर्ज है कि आपको नकली और असली चीजों के बारें हमारे टेक आर्टिकल द्वारा अवगत करवाते रहे तो आज हम आपको बता रहे हैं कि  बाजार में कई चार्जर मौजूद होते हैं, जो देखने ओरिजनल चार्जर की तरह होते हैं। लेकिन ये चार्जर फेक होते हैं। तो इनकी पहचान कैसे करें….

  1. सैमसंग का चार्जर खरीदते हुए ध्यान दें कि उसके स्पेसिफिकेशन प्रिंटेड हों। यदि चार्जर पर A+ और मेड इन चाइना दोनों लिखा तो समझ लें कि ये चार्जर नकली है।
  2. यदि आप आईफोन यूजर हैं, तो चार्जर खरीदते वक्त ध्यान दें कि उस पर ‘Designed by Apple in California’ लिखा हो। वहीं नकली चार्जर में एप्पल का लोगो सामान्य से ज्यादा गाढ़े रंग का होगा।
  3. यदि आप श्याओमी का चार्जर खरीद रहे हैं, तो इसके चार्जिंग केबल की लंबाई नाप लें। वह 120 सेंटीमीटर से ज्यादा है और एडॉप्टर सामान्य से लंबा है तो चार्जर नकली होगा।
  4. वनप्लस का डैश चार्जर खरीदते वक्त ध्यान दें कि आपको फोन सामान्य नहीं बल्कि फ्लैश चार्जिंग का लोगो बनकर आएगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो समझ लें कि चार्जर नकली है।
  5. हुवावे का चार्जर खरीदते वक्त ध्यान दें कि चार्जर पर प्रिंटेड बारकोड की सभी जानकारियां एडॉप्टर पर दी गई जानकारी से मेल खाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो चार्जर नकली होगा।

    ये भी पढ़ें:

    रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

    ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं