WhatsApp पर लॉन्च हुआ JioMart, जानें कैसे करें अपना सामान ऑर्डर

JioMart ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। यह नंबर 88500 08000 है। जिन तीन जगहों पर JioMart ने अपनी सेवाओं की शुरुआत की है, वहां के ग्राहक इस नंबर पर कम्युनिकेट कर ऑनलाइन घर बैठे किराना के सामान के लिए ऑर्डर कर सकते हैं।

1117

मुम्बई: हाल ही में फेसबुक ने रिलायंस में बड़ा निवेश किया था। दरअसल ये फेसबुक और रिलायंस का कमर्शियल अग्रीमेंट था। इसके अग्रीमेंट के तहत रिलायंस ने ऑनलाइन वेंचर JioMart लॉन्च किया है। मिली जानकारी के अनुसार, JioMart को अब ट्रायल बेसिस पर केवल मुम्बई में लॉन्च किया गया है। ये सर्विस मुंबई के चुनिंदा इलाकों जैसे नवी मुंबई, थाणें और कल्याण में शुरू किया जा रहा है।

सबसे बड़ी बात JioMart WhatsAPP बेस्ड ऑनलाइन पोर्टल है तो रिलायंस को वॉट्सऐप के यूजर बेस का भी फायदा मिल रहा है। भारत में WhatsApp के 400 मिलियन यूजर्स हैं। रिलायंस इसे देश की नई दुकान बता रहा है और बताया जा रहा है कि इसके तहत कंपनी ने लाखों किराना स्टोर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर रखा है। रिलायंस जल्द इसका पायलट दूसरे राज्यों में भी शुरू कर सकती है।

कैसे करें ऑर्डर
JioMart ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। यह नंबर 88500 08000 है। जिन तीन जगहों पर JioMart ने अपनी सेवाओं की शुरुआत की है, वहां के ग्राहक इस नंबर पर कम्युनिकेट कर ऑनलाइन घर बैठे किराना के सामान के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, इस शुरुआती चरण में जियोमार्ट ने होम डिलीवरी की सर्विस को शुरू नहीं किया है। अभी ग्राहकों को अपना ऑर्डर लेने स्टोर पर ही जाना होगा।

कैसे काम करेगा JioMart
ग्राहकों को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए पहले ऊपर दिये गए नंबर को सेव करना होगा। नंबर सेव करने के बाद ग्राहक के व्हाट्सएप पर इस नंबर से एक लिंक आएगा, जिसकी अवधि 30 मिनट तक के लिए होगी। ग्राहक को इस लिंक पर क्लिक कर अपनी कुछ जानकारियां सबमिट करनी होगी। इसके बाद जियो मार्ट द्वारा भेजी गई आइटम्स की लिस्ट में से ग्राहक ऑर्डर कर सकेंगे। अब ग्राहक का ऑर्डर उसके आस-पास के किराना स्टोर या JioMart स्टोर को भेज दिया जाएगा। ऑर्डर तैयार होने की जानकारी भी ग्राहक को व्हाट्सएप के जरिए ही मिलेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।