इस फीचर का इस्तेमाल कर Whatsapp Chat को हर किसी की नजर से बचाएं

0
415

गैजेट्स डेस्क: Whatsapp के आते ही Text मैसेज लगभग खत्म से हो चुके हैं, जिससे देखों व्हाट्सऐप पर लगा हुआ है। ऐसे में कई बार आपकी कुछ प्राइवेट चैट भी होती है जिसे आप किसी को पढ़ाना नहीं चाहते या फिर उसे व्हाट्सऐप पर छुपा कर रखते हैं। जिन लोगों को व्हाट्सऐप के फीचर के बारें में नहीं पाता है वह हमेशा ही मैसेज डिलीट कर देते है। ऐसे में हम आपको बता रहे है कि आप मैसेज डिलीट ना कर के उन्हें आर्काइव कर छिपा सकते हैं। जानिए कैसे….

मैसेज छुपाने के लिए इन स्टेप को करें फॉलो-

  • इसके लिए सबसे पहले चैट इंटरफेस में जाएं और अब जिस Chat को आप छिपाना चाहते हैं उस पर देर तक टैप करें। अब आपको सबसे ऊपर Pop up मेन्यू दिखेगा। इसके बाद आर्काइव टॉगल पर टैप कर दें। और इस तरह आपकी चैट आर्काइव हो जाएगी। इसके बाद आपकी चैट Whatsapp लिस्ट में नजर नहीं आएगी।
  • इसके अलावा आपको बता दें आप केवल एक या दो चैट को ही आर्काइव नहीं कर सकते बल्कि चाहें तो सभी चैटिंग को कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मेन मेन्यू में जाकर सेटिंग पर टैप करें। अब, सेटिंग में दिख रहे चैट हिस्ट्री विकल्प पर क्लिक करें। यहां आर्काइव ऑल चैट्स पर टैप करें और Ok का विकल्प आने के बाद आप चैट बॉक्स देखें।
  • व्हाट्सऐप पर आर्काइव की गईं चैट को Restore भी कर सकते हैं। Hide की गई आर्काइव चैट के लिए चैट इंटरफेस में सबसे नीचे स्क्रॉल करें। वहां आर्काइप चैट दिखेगा, अब इस पर टैप करें। देर तक होल्ड करने पर अनआर्काइव चैट का विकल्प चुनें। इस तरह आपकी छिपी हुई चैट दोबारा आपकी चैट फीड में दिखने लगेगी।

Whatsapp ने जारी क्या डिलीट मैसेज फीचर-

जी हां अब गलत मैसेज सेड होने की समस्या से छुटकारा माने के लिए व्हाट्सऐप ने नया फीचर Delete For Everyone लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको अपना व्हाट्सऐप अपडेट करना होगा। इसके अलावा ध्यान रखें आपका मैसेज तभी डिलीट होगा जब सामने वाले व्हाट्सऐप यूजर के पास अपडेट वर्जन हो, वरना आपका मैसेज डिलीट नहीं होगा। मिली जानकारी के अनुसार मैसेज डिलीट करने सीमा मात्र 7 मिनट रखी गई है। अगर इस समयसीमा में मैसेज डिलीट कर देते हैं तो ही आपका मैसेज डिलीट माना जाएगा।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)