इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये 9 बातें

0
705

गैजेट्स डेस्क: अप्रैल 2018 के आंकड़ों के मुताबिक देश में इंस्टाग्राम के 59 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। इस लिहाज से भारत इंस्टाग्राम के उपयोग के मामले में पूरी दुनिया में तीसरे स्थान पर है। साफ है कि देश में अब इंस्टाग्राम दूसरे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग एप्स में शामिल हो चुका है। खासतौर से युवाओं के बीच यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय है जहां वे अपने यादगार पलों और तस्वीरों को अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ शेयर करते हैं।

वॉट्सएप और फेसबुक की तरह यह भी फ्री टू यूज है। अगर आप भी इंस्टाग्राम से नए-नए जुड़े हैं और अपनी पोस्ट्स के लिए ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स हासिल नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए यह तनाव भरा अनुभव भी हो सकता है। तनाव से दूर रहने के लिए आपको अपनी स्ट्रैटजी को अपग्रेड करना होगा। कुछ आसान उपाय हैं जो आपको फॉलोअर्स हासिल करने और इंस्टाग्राम स्टार बनाने में मदद करेेंगे।

पेज ऑप्टिमाइजेशन
इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के बाद अपने अकाउंट को ऑप्टिमाइज करना पहली जरूरत है। आॅप्टिमाइजेशन के लिए आपको अपनी प्रोफाइल फोटो और बायो को स्ट्रॉन्ग बनाना होगा क्योंकि आपका अकाउंट खोलने पर सबसे पहले यही दिखाई देता है। साथ ही यहां आपको अपनी वेबसाइट, चैनल या किसी और अकाउंट का लिंक भी देना चाहिए। अगर अपने ब्रांड का प्रमोशन कर रहे हैं तो बायो में ब्रांड का लोगो और डिस्प्ले फोटो लगाना न भूलें।

सही पोस्ट सबसे जरूरी
अभी इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या लगभग 600 मिलियन है, जो स्नैपचैट और ट्विटर के मुकाबले दोगुनी है। इसी कारण हर कोई अपने ब्रांड प्रमोशन से लेकर अवेयरनेस और लोगों से जुड़ने तक के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में फॉलोअर्स को आकर्षित करने के लिए अपनी फीड का मुख्य टॉपिक, थीम/ स्टाइल/ वॉयस का सही चयन करना जरूरी है। आपकी थीम पसंद आने पर ज्यादा फॉलोअर्स मिलेंगे। आपकी फोटोज में कुछ खास होना जरूरी है फिर चाहे वह उसका कलर हो, शेप या सब्जेक्ट। बिना किसी थीम के पोस्ट करना आपको फॉलोअर्स नहीं दिला


जियोटैगिंग से लोकल कम्यूनिटी के साथ जुड़िए
अपनी पोस्ट्स में जियोटैगिंग का इस्तेमाल करके आप अपने आस-पास की कम्यूनिटी की पसंद-नापसंद को जान सकेंगे और उस इलाके के इंस्टाग्राम यूजर्स आपको देख सकेंगे। लोकल इंस्टाग्रामर्स को अट्रैक्ट करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

वायरल टॉपिक्स और इंस्टाग्राम लिंक्स शेयर करें
फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर वायरल होने वाले टॉपिक्स पर कमेंट्स, लाइक्स करने के साथ उन्हें पोस्ट करें। ट्रेंडिंग टॉपिक्स को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी वरीयता देते हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट्स का बैकलिंक फेसबुक, ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके भी ऑडियंस का ध्यान खींच सकते हैं।

ज्यादा एक्सपोजर के लिए दोस्तों से मदद लें
इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्सपोजर पाने के लिए इस एप्लीकेशन में पहले से मौजूद अपने दोस्तों से मदद मांगें। इसके लिए जैसे ही अपना कंटेंट पोस्ट करेंगे तो उनको पहले 15 मिनट के अंदर लाइक्स या कमेंट करने होंगे। इसका फायदा यह होगा कि आपकी पोस्ट बढ़ती जाएंगी व नए फॉलोअर्स की एक्सप्लोर सेक्शन में शामिल होने की संभावना बनेगी।

टाइमिंग भी महत्वपूर्ण है
फॉलोअर बढ़ाने के लिए कंसिस्टेंसी यानी रोजाना पोस्ट करने के साथ ही पोस्टिंग का सही टाइम चुनना भी अहम है। रिसर्चर्स ने सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय सबसे उपयुक्त माना है क्योंकि इस दौरान पोस्ट पर ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स मिल सकते हैं। हालांकि कुछ रिसर्चर्स के मुताबिक, अगर आप रोजाना फोटो शेयर नहीं करना चाहते तो बुधवार और रविवार का दिन चुनें। ऐसा इसलिए कि बुधवार आपको मिड-वीक विजिबिलिटी देगा और रविवार को सबसे कम फोटो पोस्ट की जाती हैं।

स्टोरीटेलिंग की ताकत का इस्तेमाल करें
फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए केवल यही जानना जरूरी नहीं है कि क्या और कब पोस्ट करना है। शेयर किए जाने वाले कंटेंट को खूबसूरत बनाना भी जरूरी है जिसमें कैप्शन एक अहम तरीका है। अपनी पिक्चर से जुड़ी स्टोरी बताने के लिए कैप्शन का इस्तेमाल करें। फीडबैक देने के लिए कहें या अपने मन की बात रखें। अगर यह टेक्नीक सीखना चाहते हैं तो दूसरे इंस्टाग्रामर्स को फॉलो करके सीख सकते हैं।

हैशटैग्स यूज करें
पोस्ट्स की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए अहम टूल हैं हैशटैग्स। अपनी पोस्ट्स में पॉपुलर या ट्रेंडिंग हैशटैग्स का इस्तेमाल करें। फॉलो फ्राइडे (# एफएफ), # 141 (लाइक फॉर लाइक), # इंस्टाफॉलो और # फॉलोबैक जैसे हैशटैग्स काम के साबित हो सकते हैं। ये हैशटैग आपको कुछ खास आॅडियंस तक पहुंचाने में मददगार होंगे। सभी 30 हैशटैग्स का यूज करें और अपने कैप्शन में पोस्ट के बजाय अपने पहले कमेंट में पोस्ट करें।

फॉलोअर्स के साथ एंगेज हों
आप अपने फॉलोअर्स के साथ किस तरह एंगेज होते हैं इससे आपके फॉलोअर्स की संख्या प्रभावित होती है। इंस्टाग्राम ऐसे अकाउंट्स को रैंक करता है जो पहले 15 मिनट में बड़ी संख्या में कमेंट्स और लाइक्स हासिल करते हैं। ऐसा कंटेंट पोस्ट करें जिसे लोग न केवल पसंद करें बल्कि शेयर, लाइक और कमेंट भी करना चाहें। साथ ही दूसरे लोगों और अपने टार्गेट आॅडियंस की सैंकड़ों पोस्ट को लाइक व कमेंट करना भी आपको नए फॉलोअर्स दिला सकता है।

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं