भले ही आप Facebook-Twitter पर नहीं हैं, फिर भी लीक होती आपकी निजी जानकारी, जानिए कैसे

1882
20984

गैजेट डेस्क. अगर आपका अकाउंट फेसबुक (Facebook) या ट्विटर (Twitter) जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर नहीं भी है, तो भी आपका डेटा लीक हो रहा है। ऐसा अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोन्ट और ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड के रिसर्चर का दावा है। इस रिसर्च के लिए रिसर्चर ने 13,905 ट्विटर यूजर्स के 3 करोड़ से ज्यादा ट्वीट की स्टडी की।

उनकी रिसर्च के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करता है या कभी ज्वॉइन भी नहीं होता है, तो भी उसके दोस्त उसके बारे में 95% डेटा सार्वजनिक (Data Leak) कर देते हैं। रिसर्चर जेम्स बैग्रो ने बताया, “जब आप फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइन-अप करते हैं तो आपको लगता है कि आप सिर्फ अपना डेटा दे रहे हैं, लेकिन आप अपने दोस्तों की जानकारी भी देते हैं।”

रिसर्चर ने ‘नेचर ह्यूमन बिहेवियर’ नाम की मैग्जिन में अपनी रिसर्च को प्रकाशित किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेकंड-हैंड स्मोक की तरह है, जो आपके आसपास के लोगों द्वारा नियंत्रित की जाती है।
इस रिसर्च के को-ऑथर लुईस मिशेल ने बताया कि, “सोशल मीडिया पर कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग अपने साथ-साथ अपने दोस्तों की जानकारी भी लीक करते रहते हैं।”

ये भी पढ़े: क्या ’10 Year Challenge’ के नाम पर आपका फेशियल डेटा चुरा रहा है फेसबुक, जानिए कैसे?

इस स्टडी से पता चलता है कि कोई भी कंपनी, सरकार या अन्य संस्था किसी भी व्यक्ति का राजनीतिक झुकाव, पसंदीदा उत्पाद या धार्मिक रुचि के आधार पर प्रोफालिंग कर सकते हैं। रिसर्च में पता चला कि व्यक्ति भले ही सोशल मीडिया पर नहीं है या उसने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है, फिर भी उसके दोस्तों की सोशल मीडिया पर एक्टिविटी देखकर उनका डाटा भी चोरी कर सकती है।

ये भी पढ़े: WhatsApp पर मैसेज फॉरवर्ड करने वालों के लिए आया नया नियम, जानिए अब क्या करना होगा?

10 ईयर चैलेंज पर उठे सवाल-
साल 2019 की शुरूआत में सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ #10 year Challenge पर भी एक टेक जर्नलिस्ट ने सवाल खड़े करते हुए कहा था कि ये फेसबुक द्वारा यूजर्स का डाटा चोरी करने का नया तरीका भी हो सकता है। जर्नलिस्ट की पड़ताल में मालूम चला है कि ये चोरी किया डाटा फेसबुक फेशियल रिकग्निशन एल्गोरिदम को बेहतर बनाने में कर सकती है। आपको बता दें जर्नलिस्ट ने कोई दावा नहीं बल्कि आंशका के आधार पर आर्टिकल लिखा था। हालांकि फेसबुक ने इन दावों को खारिज किया है। उसने इसे यूजर जनरेटेड मीम बताया है। फेसबुक का कहना है कि, हमने यह चलन शुरू नहीं किया। मीम में इस्तेमाल किए गए फोटो फेसबुक पर पहले से ही मौजूद हैं। फेसबुक को इस मीम से कुछ नहीं मिल रहा। फेसबुक यूजर्स फेशियल रिकग्निशन को कभी भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
– रूस के नजदीक भारतीय नाविकों से भरे 2 जहाज में आग, 14 मरे
– क्या फिल्में छोड़कर राजनीति में आ रही हैं करीना कपूर, जानिए कितनी है सच्चाई?
– WhatsApp पर मैसेज फॉरवर्ड करने वालों के लिए आया नया नियम, जानिए अब क्या करना होगा?
– राजस्थान अलर्ट: बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, जानिए क्यों बदला अचानक मौसम
– कब-तक नया भारत झेलता रहेगा 72 साल पुरानी चुनौतियां
– अजय, अनिल और माधुरी ब्रेनलेस कॉमेडी ने मचा दिया Total Dhamaal, देखें ट्रेलर
– नहीं सुधरे हम तो 2020 तक दूध, गेहूं, चावल, फल जैसी चीजों के लिए तरस जाएंगे- रिपोर्ट
– Ex गर्लफ्रेंड के दावों से मच सकती क्रिकेटर रोहित शर्मा की निजी जिंदगी में खलबली, जानिए पूरा मामला

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here