यूथ को भारी-भारी डिग्रियों से बेहतर लग रही है फेलोशिप, जानिए कैसे बनाएं इसमें करियर…

0
440

हायर एजुकेशन में ऑफबीट कोर्सेज में बढ़ती दिलचस्पी के चलते ग्रेजुएशन के बाद अब बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स फेलोशिप प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं। इनके माध्यम से उन्हें केवल ज्यादा जानने सीखने का बल्कि ऑल राउंड डेवलपमेंट का मौका भी मिल रहा है। जानिए ऐसी ही कुछ खास फेलोशिप्स के बारे में।

यंग इंडिया फेलोशिप 
सभी ग्रेजुएट्स के लिए अशोका यूनिवर्सिटी की यह फेलोशिप मल्टीडिसिप्लीनरी पीजी इन लिबरल स्टडीज हैै। इसमें आर्ट, जेंडर स्टडीज, लॉ आदि पढ़ाए जाते हैं। फेलो को 15000 रु मासिक हाउसिंग अलाउंस, 1000 रु ट्रांसपोर्ट अलाउंस फेलोशिप पूरी होने पर 30000 रु रीएडजस्टमेंट अलाउंस के रूप में मिलते हैं।

विलियम जे क्लिंटन फेलोशिप 
अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा दी जाने वाली इस फेलोशिप के जरिए अमेरिकी भारतीय युवाओं को भारत में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर वॉलंटीयर के तौर पर 10 महीनों तक काम करने का मौका मिलता है। प्रोग्राम के तहत मासिक स्टाइपेंड के अलावा ट्रैवल अलाउंस भी दिया जाता है।

टीच फॉर इंडिया फेलोशिप 
यह प्रोग्राम युवाओं को देश के अल्प विकसित क्षेत्रों में बसे गरीब बच्चों के लिए फुल टाइम टीचर्स के तौर पर काम करने का मौका देती है। इस प्रोग्राम के माध्यम से युवा फेलो देश का भविष्य संवारने में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। प्रोग्राम में आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। साथ ही टीचर के रूप में काम कर रहे फेलो को 17,500 रुपए मासिक सैलरी के साथ 5,500 से 10,000 रु हाउसिंग अलाउंस और स्कूल सप्लाय अलाउंस भी दिया जाता है।

लेजिसलेटिव असिस्टेंट टू मेंबर ऑफ पार्लियामेंट फेलोशिप(लैंप) 
इसमें किसी संसद सदस्य की मेंटरशिप में 10 से 11 महीने बिताने का मौका मिलता है। ताकि संसद की कार्यप्रणाली और नीति निर्माण की प्रक्रिया को समझा जा सके। लैंप फेलो को स्टाइपेंड के तौर पर 17000 रुपए मासिक और दूसरे खर्च के लिए 3000 रुपए अलग से दिए जाते हैं।

जॉब्स वैकेंसी के लिए यहां किल्क कीजिए

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)