ऐसे करें अपने दोस्त के फोन की स्क्रीन अपने फोन पर ओपन, ये है आसान ट्रिक

0
632
गैजेट्स डेस्क: आपने लैपटॉप टू लैपटॉप स्क्रीन शेयर की होगी या इसके बारें सुना होगा लेकिन आज हम यहां आपको स्मार्टफोन टू स्मार्टफोन स्क्रीन शेयर करना बताएंगे। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, बस एक गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना है और देश के किसी भी कोने में बैठे आप किसी के साथ भी अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। इस ऐप के बारें में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Inkwire Screen Share ऐप को उन दोनों फोन में इन्स्टॉल करना होगा, जिनकी स्क्रीन आपस में शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद, जिस फोन की स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं उससे एक कोड जनरेट होता है जिसे उस फोन में डालना होता है जिसमें स्क्रीन दिखाई देना है। ये प्रॉसेस 5 सेकंड की होती है। इसके बाद आप पहले फोन में जो भी करेंगे वो दूसरे फोन में भी दिखाई देगा। यानी कोई वीडियो प्ले करेंगे तो यहां भी ओपन हो जाएगी।
inkwire_screen_share_app_1
ऐसा करने से एक कोड जनरेट होता। अब फोन में एक्सेस पर क्लिक करें और जनरेट कोड को यहां पर डालकर ओके कर लें। अगर आपको समझने में दिक्कत आ रही है तो नीचे स्क्रीनशॉट दिया गया है। आप इससे देखकर Inkwire के सभी स्टेप फॉलो कर सकते हैं।
inkwire_screen_share_app_2
पिक्चर तीन में आपसे पूछा जाएगा कि वॉइस को भी शेयर करना चाहते हैं तो अनेबल माइक्रोफोन पर क्लिक करें। अब दूसरे फोन पर Got It का ऑप्शन आएगा, यहां ओके करें। अब आप अपनी स्क्रीन अन्य फोन के साथ साझा कर सकते हैं।
inkwire_screen_share_app_3
इस एंड्रॉइड ऐप पूरा का नाम Inkwire Screen Share + Assist है। जिसे प्ले स्टोर से फ्री में इन्स्टॉल किया जा सकता है। इस ऐप का साइज करीब 30MB है। इसे एंड्रॉइड के वर्जन 5.0 या उससे ऊपर पर इन्स्टॉल कर सकते हैं। ऐप को एक लाख से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है। इस ऐप के माध्यम से किसी डाटा, वीडियो या अन्य चीजों को एक दूसरे के फोन पर जाकर देख सकते हैं।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)