इन आसान तरीकों से अपने मोबाइल के स्क्रैच को करें दूर…

0
402

क्या आपने अभी नया स्मार्टफोन खरीदा, तो जरूर से उसे बड़े संभाल कर रखते होंगे, लेकिन कभी अचानक से फोन की स्क्रीन पर अगर बड़ा सा स्क्रेच आ जाए तो आप क्या करेंगे। शायद आपके पास इसका कोई इलाज ही ना हो,  तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने फोन की डिस्प्ले से स्क्रेच हटा सकते हैं, वो भी घर पर ही।

इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की जरूरत भी नहीं है बस आपके घर में डेली यूज होने वाली कुछ चीजें आप स्क्रेच वाले फोन को पहले जैसा बना देगी। तो ध्यान से पढ़िए ये कुछ खास से टिप्स…

टूथपेस्ट: सबसे पहला तरीका बताते हैं पेस्ट से मोबाइल की डिस्प्ले साफ करने का। कोलगेट लेकर अपने फोन की डिस्प्ले पर लगाएं। इसके बाद उसे धीरे धीरे अपने फोन की डिस्प्ले पर रगडे़ं। थोड़ी देर तक रगड़ते रहें। इसके बाद इसे धीरे-धीरे हल्के प्रेशर के साथ अपने रुमाल या किसी ऐसे ही दूसरे कपड़े से साफ करें। जब पूरा साफ कर लें तो पाएंगे कि स्क्रेच लगभग खत्म हो गए हैं। ध्यान रखें कपड़ा थोड़ा मुलायाम ले और रगड़ते समय भी सावधानी बरते कि फोन के स्पीकर में पेस्ट ना जाए।

वैसलीन: वैसलीन जी हां इन दिनों सर्दियों के समय में ज्यादातर घरों में वैसलीन का उपयोग किया जाता है। घर में मौजूद वैसलीन को लें, इसे अपने फोन की डिस्प्ले पर लगा लें। इसके बाद इसे किसी गद्दे के टुकड़े से धीरे-धीरे रगड़ें। रगड़ना वैसे ही जैसे कि पोलिश करते हैं। थोड़ी देर बाद आप देखेंगे की फोन की स्क्रीन बिलकुल साफ हो गई है। वैसलीन को डिस्प्ले पर लगाने से पहले एक बार फोन की स्क्रीन को हल्का सा साफ जरूर कर लें। ताकि उसके ऊपर कोई रेत आदि न रहे। स्क्रीन साफ करने के बाद ही वैसलीन से फोन की डिस्प्ले की पॉलिश करें।

रबर: आखिर में हम बताना चाहेंगे कि बच्चों के काम आने वाला रबर आपके फोन के स्कैच को दूर करने में काफी मदद करेंगा लेकिन ये उपाय तब कारगर साबित होगा जब फोन पर काफी कम स्कैच हो।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)