बाप रे! जब करीना कपूर पहुंची 46 हजार की टी-शर्ट पहनकर जिम, देखें तस्वीरें तब क्या हुआ

0
697

मुम्बई: बॉलीवुड की बेबो इन दिनों अपनी कमबैक फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की तैयारियों में जुटी हुई हैं। ऐसे में आम है कि करीना को ज्यादा से ज्यादा जिम और वर्कआउट करना पड़ता है। यहां तक सब ठीक है लेकिन अचानक करीना कपूर अपने बेटे तैमूर से ज्यादा सुर्खियों में आ गई और जब इसकी वजह जानना चाहिए तो आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे।

अक्सर स्टार्स पार्टीज या इंवेट में मंहगे कपड़े और स्टाइलिश लुक में नजर आते हैं और बीती रात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के रैप शो में करीना ने अपनी हॉटनेस आग लगा दी लेकिन अगली सुबह उन्होंने अपनी जिम के बाहर सभी को चौंका दिया।
kareenaदरअसल, करीना कपूर जो टी-शर्ट पहनकर जिम पहुंची थी उसकी कीमत लगभग 720 डॉलर थी यानी की 46 हजार रूपये। क्यों उड़ गए ना होश। अब अगर करीना कपूर केवल 46 हजार रुपये की टी-शर्ट पहनकर जिम एक्‍सरसाइज करने जाए तो जाहिर तौर पर लोग हक्‍के-बक्‍के रह ही जाएंगे।

gucci

करीना की कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो जिम से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। इस दौरान करीना ने Gucci कंपनी का AC/DC टी-शर्ट पहना हुआ है। मजेदार बात ये है कि इस टी-शर्ट की कीमत 46 हजार रुपये से ज्‍यादा है।अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में इस टी-शर्ट की ऑनलाइन कीमत 720 अमेरिकी डॉलर है। 26 मार्च को भारतीय रुपयों में 46, 731 रुपये के बराबर है।
kareena2करीना कपूर हमेशा से अपने फैशन सेंस और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। तैमूर के जन्‍म के दौरान और बाद में भी जिस तरह करीना ने खुद की फिटनेस का खयाल रखा है। भई कहना होगा हफ्तेदर हफ्तेदर कभी करीना का बेटा तैमूर अपनी क्यूटनेस की वजह से मीडिया में छाया रहता है या फिर उनकी मम्मी करीना ऐसे कारनामे से सभी को हैरान करती रहती है।

My muse for ever #kareenakapoorkhan #love 💜 @mmalhotraworld #MMLXSingapore

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें