पहले किया 19 साल की लड़की का कत्ल, फिर पेट फाड़कर निकाला बच्चा

5867
38116

दिल दहलाने वाली एक घिनौनी खबर सामने आई है। यह मामला अमेरिका के शिकागो का है। जहां नाबालिक गर्भवती लड़की की पहली हत्या की गई उसके बाद पेट चीरकर अजन्मा बच्चा बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि 46 वर्षीय क्लारिसा फिग्युरोआ और 24 साल उसकी बेटी डेसीरी ने 19 साल मार्लेना ओचाओ लोपेज को 23 अप्रैल को अपने घर यह कहकर बुलाया कि उसे बच्चे के काम आने वाला सामान मुफ्त में दिए जाएगा।

लेकिन वहां पहुंचने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके बच्चे को गर्भ से निकाल लिया गया। फिग्युरोआ और डेसीरी पर फर्स्ट डिग्री हत्या का आरोप लगाया है। वहीं फिग्युरोआ के प्रेमी 40 साल पिओट्र बोबाक पर पुलिस ने हत्या की बात छिपाने का आरोप लगाया है। तीनों आरोपी महिला के जानने वाले थे।

शिकागो पुलिस प्रमुख एडी जॉनसन ने कहा कि मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि इस समय परिवार पर क्या बीत रही होगी, जिस समय उनके घर में खुशिया मनाई जानी चाहिए थीं, लेकिन इसके बजाय वे मां और संभवत: बच्चे के जाने का शोक मना रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि लापता लोपेज के मामले के अहम मोड़ तब आया, जब उन्हें फिग्युरोआ के साथ सात मई को फेसबुक पर उसकी बातचीत का पता चला। पुलिस ने कथित रूप से मंगलवार की रात को फिग्युरोआ के घर की तलाशी लेने के दौरान कूड़े के डिब्बे में लोपेज का शव पाया, जिसे वहां छुपा कर रखा गया था। डीएनए जांच में यह साबित हो गया कि बच्चा ओचाओ लोपेज का है, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी वारंट निकलवाया।

ये भी पढ़ें:
PM मोदी ने जिस गुफा में लगाया था ध्यान, उसका है एक दिन का किराया इतना
भारत की पहली महिला खिलाड़ी, जिसने स्वीकारी समलैंगिक रिश्ते बात, जानिए कौन है?
दुनिया की बेहद मशहूर बिल्ली की मौत, 700 करोड़ रुपये थी मालकिन, देखें तस्वीरें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here