घरों में शौचालय नहीं होने पर काट देंगे बिजली कनेक्शन

676

भीलवाड़ा: खुले में शौच करने वाले 6 ग्रामीणों को एसडीएम के निर्देश पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम करतार सिंह सुबह निरीक्षण करने पीपलूंद शृंगारचंवरी गांव पहुंचे। यहां खुले में शौच करते मिले 6 लोगों को गिरफ्तार कर 6 घंटे तक हवालात में बंद रखा। एसडीएम कोर्ट में पेश करने पर 10-10 हजार के जमानती मुचलके 15 दिन में शौचालय बनाने का बॉण्ड भरा रिहा किया।

ब्लाॅक स्वच्छता अभियान के कॉर्डिनेटर जब्बार पठान ने बताया कि सुबह एसडीएम जनजागरण अभियान के लिए निकले। शृंगारचंवरी पीपलूंद के बीच सड़क किनारे खुले में कुछ लोग शौच करते दिखे। एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोरू पुत्र किशन गुर्जर, घीसू पुत्र कल्याण माली, बंशीलाल पुत्र रामलाल मीणा, जगदीश पुत्र रूपा खारोल निवासी पीपलूंद रामलाल पुत्र घीसू माली, श्रवण पुत्र कल्याण माली निवासी शृंगारचंवरी को गिरफ्तार कर 6 घंटे हवालात में बैठाए रखा।

बाद में एसडीएम कोर्ट में 10-10 हजार रुपए के जमानती मुचलके भरने 15 दिन में शौचालय बनाने का बॉण्ड भराकर रिहा किया। एसडीएम ने गांगीथला में खुले में शौच करने वाले ग्रामीणों के बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश दिए।

देखें तस्वीरें:

image

ये भी पढ़ें:
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क करें